सुल्तानपुर शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बी एस ए से मिलकर शिक्षक समस्यायों को लेकर की वार्ता।

0 64

- Advertisement -

*जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल*
उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर का प्रतिनिधिमंडल बी एस ए सुल्तानपुर से मिलकर लम्बित शिक्षक समस्यायों के निस्तारण हेतु वार्ता किया ।वार्ता में लम्बित अवरुद्ध वेतन के बहाली हेतु कार्यालय में लम्बित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु सहमति बनी ।प्रोन्नत वेतन मान प्रकरण पर बी एस ए महोदया ने बताया की उसकी प्रक्रिया शुरू की गई है ब्लॉक से सूची प्राप्त होते ही जिले स्तर पर प्रक्रिया शुरू की जायेगी चयन वेतन मान की जो पत्रावलियां जिले को प्राप्त हो रही हैं उस पर कार्य हो रहा है ।नवनियुक्त शिक्षको के सत्यापन हेतु संगठन ने आग्रह करने पर बी एस ए महोदया ने कहा कि 68000 भर्ती के जिन शिक्षको का सत्यापन नही हुआ है उनका पुनः सत्यापन हेतु संबंधित बोर्ड संस्थान को भेज दिया गया है ।69000भर्ती की सत्यापन की समीक्षा की जा रही है जिसका सत्यापन अभी नहीं हुआ है उसके लिए रिमाइंडर भेजा जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय जिलामंत्री दिनेश उपाध्याय कोषाध्यक्ष राम आशीष मौर्य मंत्री बल्दीराय हीरा लाल यादव आदि उपस्थित रहे ।

*एसटीएफ टीम व कूरेभार पुलिस की सोमवार की बीती रात संयुक्त कार्यवाई में पचास लाख की अवैध शराब से भरी ट्रक बरामद*

- Advertisement -

एसटीएफ टीम व कूरेभार पुलिस की सोमवार की बीती रात संयुक्त कार्यवाई में पचास लाख की अवैध शराब से भरी ट्रक बरामद।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*एसटीएफ टीम व कूरेभार पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में लगभग 50 लाख की अबैध शराब से भरी ट्रक बरामद।*