सुलतानपुर-हापुड़ की घटना को लेकर अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील में घूम-घूम कर की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।

0 49

- Advertisement -

सुल्तानपुर- न्यू अवध बार एसोसिएशन बल्दीराय के तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने बल्दीराय तहसील में घूम-घूम कर की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।हापुड़ की घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर प्रदेश के अधिवक्ताओं के समर्थन में बल्दीराय तहसील के अधिवक्ता उतरे मैदान में।तीन दिन तक कार्य बहिष्कार कर आज मुख्यमंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन देकर हापुड़ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के बर्खास्त करने की माग पर अडे अधिवक्ता।कल प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार सहित पुलिस महानिदेशक का बल्दीराय तहसील में पुतला फूंकने का जारी किया गया अल्टीमेटम।पुलिस के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ अधिवक्ताओं के तीन दिन तक कार्य बहिष्कार कर आंदोलन की न्यू अवध बार एसोसिएशन बल्दीराय तहसील अध्यक्ष सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ‘विमलेश’ के नेतृत्व प्रदर्शन करने की चेतावनी।ज्ञापन देने में तहसील महासचिव एडवोकेट बृजेश कुमार यादव,एडवोकेट कृष्ण कुमार तिवारी, जितेंद कुमार यादव, प्रदीप सोनकर, संजय सिंह,एडवोकेट कफील खान,एडवोकेट पवन दुबे,श्रीकांत दुबे,एडवोकेट अखिलेश पाठक,आनंद तिवारी,आशीष सिंह,बद्री शुक्ल, मोहम्मद इसराख अहमद, राम सुमिरन वैश्य,अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

*सुलतानपुर-यूपी में संगठन विस्तार के लिए एनयूजे उत्तर प्रदेश सक्रिय: सन्तोष भगवन।,नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सूची तैयार, जल्द ही प्रदेश स्तर पर लिया जाएगा निर्णय।*

- Advertisement -

सुलतानपुर-यूपी में संगठन विस्तार के लिए एनयूजे उत्तर प्रदेश सक्रिय: सन्तोष भगवन।,नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर सूची तैयार, जल्द ही प्रदेश स्तर पर लिया जाएगा निर्णय।