सुलतानपुर-सर्राफा व्यापारियों के लिए आयकर विभाग का एकदिनी सेमिनार संपन्न*
*सर्राफा व्यापारियों के लिए आयकर विभाग का एकदिनी सेमिनार संपन्न*
सराफा व्यापार मंडल के संयोजन में शुक्रवार को आयकर अधिकारी ने एक सेमिनार को संबोधित करते हुए व्यापारियों से जीएसटी में टीडीएस के लाभ विषय पर विस्तार से चर्चा की ।
सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी ने बताया व्यापारियों के हित के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया था जिसमें आयकर अधिकारी रामकरन गौतम ने पहुंचकर व्यापारियों को जीएसटी में टीडीएस के विषय में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने एडवांस टैक्स जमा करने वाले व्यापारियों को बधाई देते हुए आयकर विभाग द्वारा दिए जा रहे लाभ व प्रोत्साहनों से भी परिचित कराया । यहां सराफा व्यापार मंडल के नवीन अग्रहरि विनय कुमार बरनवाल बिन्नू लक्खी चंद्र कौशल वरुण अग्रहरि विपुल अग्रहरि भरत जी स्वर्णकार सुरेश चंद्र अग्रहरि सुरेश जी सोनी विकास सेठ आजाद सेठ दीनदयाल सोनी अभिनव सेठ राजन बरनवाल रजनीश बरनवाल गोपाल कसौधन आकाश सोनी अरविंद कौशल सुरेश अग्रहरि भरत जी सराफ संदीप सोनी कमल सोनी मनोज सोनी आदि सर्राफा व्यापारी मौजूद रहें ।
*सुलतानपुर-सुलतानपुर सरस्वती विद्या मन्दिर में 12 अक्टूबर से क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला*
सुलतानपुर-सुलतानपुर सरस्वती विद्या मन्दिर में 12 अक्टूबर से क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला