सुलतानपुर-वेतन ना मिलने से स्वास्थ कर्मी करेंगे आंदोलन,मरीजों को करना पड़ सकता है परेशानी का सामना।

0 74

- Advertisement -

*वेतन ना मिलने से स्वास्थ कर्मी करेंगे आंदोलन,मरीजों को हो सकती है भारी दिक्कत*

*अतिशीघ्र वेतन दिलाए जाने का किया जा रहा है प्रयास,शासन को समस्या से कराया गया है अवगत:प्राचार्य*

- Advertisement -

*सुलतानपुर* स्वाशाषी राज्य मेडिकल काॅलेज/जिला अस्पताल के कर्मचारियों में अब उबाल जैसी स्थिति दिखाई दे रही है,वजह साफ है,अस्पताल के डाॅक्टर,फार्मासिस्ट,स्टाफनर्स सहित अन्य कर्मचारियों को धीरे-धीरे तीन माह होने जा रहा है,उन्हें वेतन नही मिला,वेतन क्यूं नही मिला ये सवाल अनसुलझा नही बल्कि बडी लापरवाही है,कर्मचारियों में आक्रोष इसबात का है की अब उनके बच्चे स्कूल की फीस,ट्यूशन,लोन पर ली गई चीजों की मासिक किस्तों का तकादा उनके दरवाजे दस्तक देने लगा है,और उनकी मजबूरी है की उन्हे उनकी ही मजदूरी यानि वेतन नही मिल रही है,वेतन की बाट जोह रहे कर्मचारियों का सब्र अब जवाब दे रहा है,वृहस्पतिवार को कर्मचारी संगठनों ने बैठक कर निर्णय लेते हुए प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ.सलिल श्रीवास्तव को मांगपत्र सौंपा,जिसमें उन्होंने 4अक्टूबर से प्रातः 8से10बजे तक कार्य वहिष्कार करने का फैसला लिया है,उक्त संबध में प्राचार्य डाॅ.सलिल श्रीवास्तव से बात करने पर उन्होंने बताया की कर्मचारियों का वेतन अतिशीघ्र दिलाए जाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जा रहा है,हमारा पूरा प्रयास है की कर्मचारियों का वेतन जल्द दिलाया जाए।कर्मचारी संगठन की बैठक में अध्यक्ष ओम प्रकाश,वरि.उपाध्यक्ष डाॅ.केके तिवारी,कोषाध्यक्ष विनोद यादव महामंत्री लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।सूत्रो की माने तो समय से वेतन ना मिलने की समस्या कर्मचारियों के लिए बडी़ समस्या बन गई है,जिला अस्पताल से मेडिकल काॅलेज बनते ही डाॅक्टर से लेकर कर्मचारियों पर काम का बोझ तो बढा़ है,पर उनकी समस्याओं से मेडिकल काॅलेज प्रशासन गंभीर कम ही दिखाई दे रहा है।

*सुलतानपुर-ब्लाक प्रमुख, भदैंया द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना*

सुलतानपुर-ब्लाक प्रमुख, भदैंया द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण रैली को किया गया रवाना