सुलतानपुर डीएम जसजीत कौर ने तहसील सदर में चल रहे डिजिटल क्राप सर्वे का सीआरओ शैलेन्द्र मिश्र के साथ किया निरीक्षण।

0 225

- Advertisement -

*जिलाधिकारी द्वारा यू0पी0 एग्री स्टैक परियोजना के तहत राजस्व ग्राम रवनिया पश्चिम तहसील सदर में चल रहे डिजिटल क्राप सर्वे का किया गया औचक निरीक्षण।*

सुलतानपुर 05 सितम्बर/ जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा यू0पी0 एग्री स्टैक परियोजना के तहत राजस्व ग्राम रवनिया पश्चिम तहसील सदर में चल रहे डिजिटल क्राप सर्वे का मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र के साथ निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा डिजिटल क्राप सर्वे करने वाले राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों एवं उनकी टीम यथा-सुपरवाइजर, वेरीफायर, ट्रेनर, प्रोजेक्ट ऑफिसर आदि से डिजिटल क्राप सर्वे के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि डिजिटल क्राप सर्वे इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस, मोबाइल, गैजेट, इण्टरनेट आदि के माध्यम से सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थानों पर नेटवर्क/इंटरनेट की सुविधा कम होनेे, सर्वर डाउन होने की वजह से तकनीकी परेशानियाॅ आ रहीं हैं। जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी राजस्व विभाग की टीम आपसी समन्वय बनाकर डिजिटल क्राप सर्वे को ससमय सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश में एग्री स्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल क्राप सर्वे जनपद में राजस्व विभाग की टीम द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा केन्द्र पोषित डिजिटल मिशन आन एग्रीकल्चर घटक के अन्तर्गत प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण हेतु जिओ रेफ्रेन्स आधारित फसल की फोटो के साथ डिजिटल क्राप सर्वे कार्यक्रम वर्तमान वित्तीय वर्ष में खरीफ-2023 से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनपद में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे राजस्व विभाग व कृषि विभाग द्वारा मिलकर कराया जा रहा है। इसमें सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल व कृषि विभाग के सभी अधिकारी अपना योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि एग्री स्टैक से होने वाली निम्नलिखित सुविधाओं जैसे- विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादन की खरीद, सूखे के दौरान फसल अनुकसान होने पर राहत/अनुदान का वितरण, राज्य के वास्तविक सकल घरेलू उत्पादन के अनुमान, किसानों को संस्थागत खरीदारों से जोड़ने का अवसर, कृषि इनपुट सप्लायर के साथ कृषकों को जोड़ने का अवसर, किसानों को लक्षित फसल सलाह प्रदान किया जाना सहित आदि लाभ प्राप्त हो सकेंगे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर कपिल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
———————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-हापुड़ कांड को लेकर बार एसोसिएशन के आवाहन पर सैकड़े की संख्या में अधिवक्ता उतरे सड़क पर।*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-हापुड़ कांड को लेकर बार एसोसिएशन के आवाहन पर सैकड़े की संख्या में अधिवक्ता उतरे सड़क पर।