सुलतानपुर-ट्रेन में घायल महिला कांस्टेबल की जांच में लगे दर्जनों पुलिस कर्मी*

0 82

- Advertisement -

*ट्रेन में घायल महिला कांस्टेबल की जांच में लगे दर्जनों पुलिस कर्मी*

*सुल्तानपुर -अयोध्या रेलवे स्टेशन पर हो रही संदिग्ध की तलाशी*

- Advertisement -

*बोगियों में सफर कर ढूंढे जा रहे सबूत*
——————————-
(सुल्तानपुर/योगेश यादव) ट्रेन में हादसे का शिकार हुई महिला कॉन्स्टेबल का इलाज लखनऊ में चल रहा है! लेकिन घटना के बाद पुलिस की अभियोजन इकाई भी सक्रिय हो गई है। सुल्तानपुर और अयोध्या रेलवे रुट के आसपास के स्टेशन पर सादी वर्दी में पुलिस पड़ताल में लग गई है। घोषित और अघोषित वेंडर से पूछताछ चल रही है। यहां तक की स्टेशन के आसपास की दुकानों पर भी पुलिस के दरोगा और सिपाही पड़ताल में लगे हैं।नगर कोतवाली पुलिस ने तो कई मामलों में वांछित अभियुक्तों का चालान भी कर डाला!उनके मौजूदा जीविकोपार्जन का भी ब्यौरा लिया। बताते चले की हफ्ते भर पूर्व ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला हुआ था ।धारदार हथियार से उसके चेहरे पर वार किए गए ।सोशल मीडिया पर दर्जनों टांके लगे हुए महिला कांस्टेबल की फोटो वायरल हुई ।जब कोर्ट ने संज्ञान लिया तो जल्दबाजी में अस्पताल के करीब ही स्थित राजधानी के बड़े पुलिस अधिकारी अस्पताल की ओर दौड़ लगा दिए। इधर मामले को लेकर पूरे प्रदेश में यह फोटो तेजी से वायरल हो रही ।घटना में तरह-तरह के बातें भी फैली ,जिसको लेकर पीड़ित के परिजन को वीडियो जारी करके किसी भी लैंगिक अपराध नही होने की बात कही गई।अफवाह नही फैलाने की अपील भी हुई। हालांकि मामले की एफआईआर अयोध्या में हुई ।पीड़ित कॉन्स्टेबल सुल्तानपुर में तैनात थी।लेकिन पुलिस अभी तक क्राइम नंबर भी बताने से बच रही है!

*समान नागरिक संहिता पर छिड़ी हैं बहस,एक अकेला ऐसा राज्य जहां यूसीसी है लागू,आखिर क्यों छिड़ी है बहस,देखे जबरदस्त रिपोर्ट।*

*साथ ही इस चर्चा ने शामिल हुए हैं चर्चित कवि शायर डॉ डीएम मिश्र।*

समान नागरिक संहिता पर छिड़ी हैं बहस,एक अकेला ऐसा राज्य जहां यूसीसी है लागू,आखिर क्यों छिड़ी है बहस,देखे जबरदस्त रिपोर्ट।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*आखिर क्यों छिड़ी है यूनिफॉर्म सिविल कोड पर रार,जबकि भारत के एक राज्य में सौ सालों से लागू है यूसीसी,देखे जबरदस्त चर्चा सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी पर*