सुलतानपुर-खेलों से बच्चों के मन में एक-दूसरे के प्रति विश्वास की भावना आती है -विदूषी सिंह एसडीएम*

0 280

- Advertisement -

*खेलों से बच्चों के मन में एक-दूसरे के प्रति विश्वास की भावना आती है : एसडीएम*

सुलतानपुर- खेलों से बच्चों के मन में एक-दूसरे के प्रति विश्वास की भावना आती है।हमें बच्चों को खेलो के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।ये बातें अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की पहल पर आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह ने कही। प्रतियोगिता के संयोजक भाजपा नेता हिन्देश सिंह ने बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल के दूसरे दिन 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में अंशिका ने प्रथम,महिमा द्वितीय व खुशी ने तृतीय,400 मीटर दौड़ में सोनू प्रथम,विनोद कुमार द्वितीय व ईशु तिवारी तृतीय व 800 मीटर दौड़ में अमरजीत प्रथम,अजय प्रताप सिंह द्वितीय व गौरीशंकर यादव तीसरे स्थान पर रहे।लम्बी कूद में रमाशंकर प्रथम,प्रिंशु द्वितीय व सूरज कुमार सरोज तीसरे स्थान पर रहे।ऊंची कूद में सचिन उपाध्याय प्रथम,आदर्श पांडेय द्वितीय व विनीत मिश्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।खो-खो बालिका वर्ग में उमरा की टीम ने हलियापुर को 3-1 से हराया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव,उमारमण सिंह,कृष्ण कुमार यादव,रणवीर सिंह,राम मिलन तिवारी,अनिल सिंह,राम सिंह,अश्वनी सिंह,निर्भय सिंह,अरविन्द मिश्र,ज्ञानेन्द्र सिंह सहित खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-कानपुर में पकड़ा गया सुल्तानपुर से गायब टैक्टर, दो गिरफ्तार*

सुलतानपुर-कानपुर में पकड़ा गया सुल्तानपुर से गायब टैक्टर, दो गिरफ्तार*