सुलतानपुर-महिला थाना अध्यक्ष चित्रा सिंह ने पारिवारिक विवाद को समझा बुझा कर किया दूर, थाना स्तर से कराई विदाई।

0 412

- Advertisement -

*सराहनीय कार्य महिला थाना*
पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में आज दिनांक..२०/9/23 को थाना अध्यक्ष महिला थाना चित्रा सिंह,हेड कांस्टेबल बृंदावती चौधरी ,महिला हेड कांस्टेबल मीना रावत के सहयोग से थाने पर प्राप्त प्रार्थना पत्र ,परिवार के मध्य चल रहे पारिवारिक विवाद को समझा बुझा कर दूर किया गया तथा थाना स्तर से विदाई कराई गई

*प्रेस-नोट 264*
*दिनांक- 20.09.2023*
*जनपद सुलातनपुर*

- Advertisement -

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में हिस्ट्रीशीटर/जिलाबदर/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

*थाना कुड़वार*
थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त सूरज यादव उर्फ आदि पुत्र रामअचल यादव निवासी ग्राम पूरे चन्द्र मिश्र मझना थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर को धर्मादेवी इण्टर कालेज सें गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 316/23 धारा 9/25 A Act पंजीकृत किया गया ।

नाम पता अभियुक्त – सूरज यादव उर्फ आदि पुत्र रामअचल यादव निवासी ग्राम पूरे चन्द्र मिश्र मझना थाना बंधुआकला जनपद सुलतानपुर

गिरफ्तारी का स्थान – धर्मादेवी इण्टर कालेज से करीब 300 मीटर पहले थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ।

बरामदगीः- एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 विकास गौतम
2. हे0का0 विकास त्रिपाठी
3. हे0का0 धीरेन्द्र कुमार
4. का0 प्रतीक गौतम

*थाना लम्भुआ*
प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ के नेतृत्व मे उ0नि0 बबलू जायसवाल मय हमराह का0 रंजीत कुमार व का0 अर्पित कुमार की टीम के द्वारा मु0अ0सं0 320/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित अभियुक्त हृदयराम पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम गौतमपुर सरैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर 760 ग्राम अवैध गांजा के साथ धनूपुर मोड से करीब 200 मीटर आगे धनूपुर गांव की ओर जाने वाली सडक से हिरासत पुलिस मे लिया गया । जिसे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. हृदयराम पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम गौतमपुर सरैया थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर

*बरामदगी सम्पत्ति* – कुल 760 ग्राम गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 बबलू जायसवाल
2. का0 रंजीत कुमार
3. का0 अर्पित कुमार

*थाना गोसाईगंज*
प्रभारी निरीक्षक आर0वी0 सुमन मय हमराह पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजन कुमार उर्फ राजेन्द्र पुत्र रघुवीर गौतम निवासी बरुई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर जो कि थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 347/2023 धारा 302 भादवि में नामित वांछित होने के कारण दिनांक 12.09.2023 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था । अभियोग उपरोक्त की घटना के समय अपने पास लिए हुए तमंचा व कारतूस बरामदगी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा आज पुलिस कस्टडी रिमाण्ड स्वीकृत किया गया था अभियुक्त को साथ लेकर उसकी निसादेही पर अम्बेडकर पार्क के आगे स्थित झाड़ी जंगलात बरुई से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 392/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभि0-
1. राजन कुमार उर्फ राजेन्द्र पुत्र रघुवीर गौतम निवासी बरुई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर
बरामदगी-1. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1.प्रभारी निरीक्षक आर0वी0 सुमन
2.उ0नि0 कन्हैया कुमार पाण्डेय
3.का0 दीपक कुमार
4.का0 सौरभ गिल
5.का0 राहुल यादव
6. का0 अनिश कुमार

*थाना अखण्डनगर*
थाना अखण्डनगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 202/2023 धारा 302/120बी भा0द0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव पुत्र रामजीत यादव नि0ग्राम अहिरी फिरोजपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर की पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर घटना मे मुख्य अभियुक्त भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव उपरोक्त से घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी अभियुक्त की निशादेही पर आज दिनांक 20.09.2023 की गयी । तथा बरामदगी आला कत्ल के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव पुत्र रामजीत यादव नि0ग्राम अहिरी फिरोजपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर के पंजीकृत किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।

नाम पता पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड में लिये गये अभियुक्त :-
1. भानू प्रताप उर्फ गोरेलाल यादव उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र रामजीत यादव नि0ग्राम अहिरी फिरोजपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर

बरामदगी:-
1. एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर

बरामदगी आलाकत्ल करने वाली पुलिस टीम :-
1.प्र0नि0 संजय कुमार वर्मा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
2.उ0नि0 कैलाश सिंह यादव
3.का0 मनीष कुमार सिंह
4.का0 फिरदौस आलम

*सुलतानपुर पुलिस ने तीन गैगेस्टरो की सम्पत्ति को 14(1) के तहत की कुर्क की कार्यवाही।*

सुलतानपुर पुलिस ने तीन गैगेस्टरो की सम्पत्ति को 14(1) के तहत की कुर्क की कार्यवाही।

[ *मो0 हारुन निवासी शहजौरा अलियाबाद थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर औऱ रेखा बेगम मलिक पुत्री अशरुल शेख दोनो बालिक है । कानूनी तौर पर इनकी शादी हो गयी है ।दोनो के बीच में परिवारिक विवाद तथा विवाह सम्बंधी विवाद उत्पन्न हुआ है । जिसे पुलिस के माध्यम से दोनो परिवारो से सम्पर्क करके समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है* ।