KD NEWS LIVE

सुलतानपुर-प्रथम आने वाले बच्चे को बीएसएनएल देगी FTTH का एक साल का कनेक्शन फ्री*

0 55

- Advertisement -

*प्रथम आने वाले बच्चे को बीएसएनएल देगी FTTH का एक साल का कनेक्शन फ्री*
(सुल्तानपुर)आज बीएसएनएल ने bsnl फाइबर सर्विसेज को बढ़ावा देने के लिए SMART LEARNING USING BSNL BHARAT FIBRE topic पर तीन स्कूल से पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई। पांच से 10 वर्षीय बच्चों के बीच स्केच और पेंटिंग की प्रतियोगिता लाल डिग्गी स्थित एक स्कूल में कराई गई । जिसमें कान्वेंट के दोनों स्कूल तथा KNICE के लगभग 45 बच्चों ने भाग लिया, प्रतियोगिता का आयोजन bsnl सुल्तानपुर के उप मंडल अभियंता सेल्स एवं मार्केटिंग चंद्र प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता में उप महाप्रबंधक सुनील कुमार चौहान, सहायक महाप्रबंधक प्रचालन नरेंद्र कुमार वर्मा एवं सहायक महाप्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह, उप मंडल अभियंता फ़ोन्स जितेंद्र राठौर एवं उप मंडल अभियंता इलेक्टिकल जावेद अंसारी, अवर दूर संचार अधिकारी रविन्द्र साहू, अरुण कुमार तथा विधालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
इसका परिणाम आगामी अक्टूबर को घोषित होगा।जिसमे प्रथम आने वाले बच्चे को FTTH का कनेक्शन 1 साल के लिए फ्री दूसरे स्थान वाले बच्चे को 6 माह के लिए फ्री तथा तृतीय स्थान वाले बच्चे को तीन माह के लिए कनेक्शन फ्री दिया जाएगा।

*सुलतानपुर सीएमओ के औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल,कई पर कार्यवाही की नोटिस जारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर सीएमओ के औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल,कई पर कार्यवाही की नोटिस जारी।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*सुलतानपुर सीएमओ के निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल,जम कर लगाई फटकार, नोटिस जारी।*