सुलतानपुर-पंजीकृत मोबाईल नंबर से ही उपभोक्ता द्वारा बुकिंग कराने पर मिलेगी रसोई गैस और तभी हो पायेगी होम डिलीवरी- सुरेश चंद्र दुबे, इण्डेन गैस एजेंसी प्रबंधक।*

0 106

- Advertisement -

*उपभोक्तओं को बिना पंजीकृत मोबाईल नंबर से बुकिंग कराए नही मिलेगी रसोई गैस।*

*सुलतानपुर।* जनहित में जारी यह सूचना हमारी। कूरेभार विकास खंड के अंतर्गत कस्बा कूरेभार में स्थित कूरेभार इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक सुरेश चंद्र दुबे ने रसोई गैस उपभोक्ताओं को दी बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी। श्री दुबे ने बताया कि इण्डेन ऑयल के द्वारा उपभोक्ताओं तक रसोई गैस सिलेण्डर पहुँचाने के लिए एक मिसकॉल की व्यवस्था लागू करके गैस सिलेण्डर में हो रही हेरा फ़ेरी को समाप्त करने की शुरू हुई प्रक्रिया। सुरेश चंद्र दुबे का कहना है कि उपरोक्त कम्पनी ग्राहकों से साथ निष्पक्ष रूप से गैस सिलेण्डर पहुँचाने के लिए एक नंबर 8454955555 पर मिसकॉल देने की किया अपील। उक्त नंबर पर उपभोक्ताओं को अपने पंजीकृत नंबरों से मिसकॉल देने से ग्राहकों मिलेगा एक डी.ए.सी. नंबर जोकि गैस होम डिलेवर के उपरांत हॉकर (डिलेवरी ब्वाय) को बताना होगा जरूरी। इससे रूकेगी गैस सिलेण्डर की हेरा फेरी। साथ ही भविष्य में ग्रहणों को कई असुविधाओं से मिलेगी निजात।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर-परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के 58वें शहादत दिवस पर शहर के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*

सुल्तानपुर-परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के 58वें शहादत दिवस पर शहर के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन।