KD NEWS LIVE

सुलतानपुर-निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन*

0 49

- Advertisement -

*निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन*
सुलतानपुर-भदैयाँ 23 सितम्बर (सुल्तानपुर)।छोटे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए व जनसमुदाय जागरूकता हेतु निपुण भारत मिशन के तहत आज दिनाँक 23 सितम्बर दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सिप्तापुर विकास क्षेत्र भदैयाँ में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक शीला देवी के नेतृत्व में किया गया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी भदैयाँ उदय राज मौर्य ने उपस्थित अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सजग रहने,उनकी शिक्षण प्रक्रिया पर बेहतर नजर रखने,व बच्चों के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारी के बारे में विस्तार से बताया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक अध्यापक राजकुमार ने अभिभावकों को बताया कि शिक्षा के बिना जीवन बेकार है।जिन समस्याओं का सामना हम कर रहे है उनका हमारे बच्चे न करे इस हेतु शिक्षा के प्रति सबको जागरूक होना पड़ेगा।बच्चे ही देश के भविष्य है अतः एक मजबूत व सशक्त राष्ट्र निर्माण हेतु हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहें। इस अवसर पर ए0आर0पी0विष्णु दुबे,अनिल चौरसिया, विज्ञान सिंह,ग्राम प्रधान भुलेश्वर,सहायक अध्यापक ममता सिंह,छोटे लाल,ओम प्रकाश,शिक्षा मित्र छोटे लाल यादव,नीलम ,संगीता आदि समस्त विद्यालय स्टॉफ,व सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

*सुलतानपुर सीएमओ के औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल,कई पर कार्यवाही की नोटिस जारी।*

- Advertisement -

सुलतानपुर सीएमओ के औचक निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल,कई पर कार्यवाही की नोटिस जारी।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*सुलतानपुर सीएमओ के निरीक्षण में कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल,जम कर लगाई फटकार, नोटिस जारी।*