सुलतानपुर- चकमार्ग खाली कराने के लिए ग्रामीण ने एसडीएम विदूषी सिंह से लगाई गुहार।

0 146

- Advertisement -

सुलतानपुर- पारा गनापुर में चकमार्ग खाली कराने के लिए एसडीएम से लगाई गुहार।बल्दीराय विकास खंड के ग्राम पंचायत पारा गनापुर स्थित एक चकमार्ग पर मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है। गांव के ही जहीर अहमद ने उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह को शिकायती पत्र देकर चकमार्ग चिह्नित करने और उसे खाली करने के लिए गुहार लगाई है।शिकायती पत्र में कहा कि उनके ग्राम पारा गनापुर में डॉ जुनैद अहमद के घर के पास से होते हुए बिककन के घर तक चकरोड अंकित है। इसकी पैमाइश कराकर चकमार्ग को चिह्नित किया जाए,क्योंकि उस चकमार्ग पर मोबाइल टावर का निर्माण कार्य हो रहा है।जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई हो रही है।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर,फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन झुलसा।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग*विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर,फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन झुलसा,