सुल्तानपुर ब्रेकिंग- अलग-अलग स्थानों पर दो नवजात शिशुओं को लावारिस हालत में गया पाया,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-कलियुगी मां ने अलग-अलग स्थानों पर दो नवजात शिशुओं को लावारिस हालत में छोड़ा। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में सूरापुर और नहर के किनारे पटरी पर दो अलग-अलग मिले लावारिस नवजात शिशु। संवेदनहीन अज्ञात अभिभावकों के खिलाफ कादीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज। कोतवाल रवि कुमार सिंह बोले, ऐसे संवेदनहीन अभिभावकों के खिलाफ दर्ज किया गया अभियोग। नवजात शिशु को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती। बाल कल्याण समिति विधि व्यवस्था के मुताबिक करेगी अज्ञात नवजात शिशुओं का पालन।
*सुलतानपुर-पूर्व विधायक अबरार अहमद का बीती रात हुआ निधन*