सुल्तानपुर-एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर न्याय देने की शुरू की कवायद, मासूमों को जगी उम्मीद*

0 50

- Advertisement -

*विपक्षियों पर सिस्टम की चोट,निर्माण कार्य पर एसडीएम ने लगाई रोक* *बल्दीराय के अलियाबाद से जुड़ा मामला, मासूमों को जगी न्याय की उम्मीद* सुलतानपुर। विधवा मां और नाबालिग बहन के जेल जाने के बाद विपक्षियों से अपनी जमीन बचाने उतरे तीन मासूम भाई-बहनों को एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर न्याय देने की कवायद शुरु कर दी है। उपजिलाधिकारी ने बैनामे की आड़ में आबादी की जमीन कब्जा करने वाले विपक्षियों पर करारी चोट पहुंचाई है। उन्होंने हल्का लेखपाल और पुलिस बल भेजकर निर्माण कार्य पर ब्रेक लगा दिया है। जिसके बाद विपक्षी तहसील कार्यालय मे दौड़ भाग शुरु कर दिये है। उधर मासूम बच्चों को एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद न्याय की उम्मीद जगी है। पीड़ितों की मदद में जुटे रिश्तेदारों का कहना है कि विपक्षियों के बैनामे की जमीन से उनका कोई लेना देना नहीं है,बस मासूम बच्चों के सेहनवाली आबादी की जमीन न छीनी जाय।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग- अलग-अलग स्थानों पर दो नवजात शिशुओं को लावारिस हालत में गया पाया,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग- अलग-अलग स्थानों पर दो नवजात शिशुओं को लावारिस हालत में गया पाया,जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।