सुलतानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे पूरी रिपोर्ट।

0 102

- Advertisement -

*प्रेस-नोट 224*
*दिनांक- 19.08.2023*
*जनपद सुलातनपुर*

*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।*

- Advertisement -

*थाना लम्भुआ*
थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 269/2023 धारा 376/450 भाद0वि व 5M/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सुरेश पुत्र बिरजू नि0 ग्राम लोटिया धोपाप थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अपराधी -* .सुरेश पुत्र स्व0 बिरजू नि0 ग्राम लोटिया धोपाप थाना लम्भुआ जिला सुलतानपुर
*गिरफ्तारी का स्थान –* नरहरपुर रोड के किनारे
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1.उ0नि0 अनिल सक्सेना
2.का0 रजित कुमार

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चाँदा से 03, थना बल्दीराय से 01, थाना बन्धुआकला से 01, कुल 05 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया ।