सुलतानपुर-डेहरियावा पंचायत भवन पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की हुई शुरुआत।
सुलतानपुर- मेरी माटी मेरा देश अभियान की हुई शुरुआत।विकास खंड बल्दीराय के डेहरियावा पंचायत भवन पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई।जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने शिलापट पर लगे फीता को काटकर शुरू किए गए अभियान के दौरान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वीर शहीदों को याद किया गया।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर वरिष्ठ नागरिक,छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प।हाथ मे माटी लेकर राष्ट्र हित की भावना का आवाहन।यह अभियान आज से शुरू हुआ है और समापन समारोह 30 अगस्त को निर्धारित है।इस मौके पर बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह,ग्राम प्रधान माया देवी सिंह,सचिव रविकुमार राणा,श्याम प्रीत,ओम प्रकाश सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय बहादुर सिंह,देवनाथ सिंह,विजय बहादुर सिंह,देवनाथ सिंह,अवधेश सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह,बीडीसी शांति, हरिभान सिंह,महेश प्रताप सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मोनू तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
*सुलतानपुर-“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित वरिष्ठजनों ने ली सपथ।*
सुलतानपुर-मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित वरिष्ठजनों ने ली सपथ।