सुलतानपुर-इसौली के पूर्व विधायक व सपा नेता अबरार अहमद गमगीन माहौल में हुए सुपर्दे खाक।
*इसौली के पूर्व विधायक व सपा नेता अबरार अहमद सुपुर्दे खाक*
सुल्तानपुर- वयोवृद्ध सपा नेता व पूर्व विधायक अबरार अहमद को गुरुवार दोपहर गमगीन माहौल में सुपर्दे खाक कर दिया गया। जोहर की नमाज के बाद उनका जनाजा अझुई गांव स्थित कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ। उनके जनाजे में हजारों लोग शामिल थे। जब उनका जनाजा कब्रिस्तान पहुंचा तो वहां तिल रखने को जगह तक नहीं थी।पार्थिव शरीर को सुपुर्दे खाक करने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उनकी रूह के सुकून के लिए दुआ की। जनाजे में आजमगढ़ गोपाल गंज सपा विधायक नफीस अहमद, इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद,पूर्व विधायक अरुण वर्मा,सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,पूर्व विधायक अनूप संडा,पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव,सपा महासचिव सलाउद्दीन, वरिष्ठ सपा नेता वस्सन खान लहुती, इनमुर्रहमान, एसडीएम संजीव यादव, सीओ सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी, दारोगा विकास गौतम,जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव,जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद,जिला पंचायत सदस्य आसिफ खान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवम पांड़े,प्रधान मोहम्मद सम्मू,प्रधान श्रीपाल पासी,डॉ शोएब,इम्तियाज अहमद भुट्टू,अख्तर रजा,कुन्नु, अकबर, जुनैद,राजू,रामचंद्र यादव ,पप्पू रिजवान आदि लोग शामिल रहे।