सुल्तानपुर-12 साल बाद बेटे को सकुशल देखकर पिता की आंखे आई भर , परोपकार और सेवा के लिए संस्था का किया आभार व्यक्त।

0 254

- Advertisement -

बारह साल से गायब बेटे को पाकर खुशी से पिता की आंखे भर आई

सुलतानपुर। बारह साल से गायब बेटे को पाकर पिता की आँखे भर आई। बेहाल पड़े बेटे को वृद्धा आश्रम तक पहुँचाने वाले अमर चंद्र के प्रति आभार जताया।

- Advertisement -

मानव उत्थान सेवा समिति के सदस्य अमर चन्द साहू ने बताया कि बीस दिन पहले आरक्षण के लिए स्टेशन पर गया। रेलवे स्टेशन स्टैंड के समीप भूख से व्याकुल और बरसात के पानी में पड़े हुए नेत्रहीन इंद्रजीत यादव को मिले । उनको उचित स्थान पर बैठा कर खाने की व्यवस्था की व नगर के वृद्धा आश्रम में रहने की व्यवस्था सुलभ कराई। सोशल मीडिया के माध्यम से इस खबर को प्रचारित किया गया,ईश्वर की कृपा से मुंबई में ड्राइवर की नौकरी कर रहे उनके पिता जो कि चंदीपुर,कूरेभार के निवासी है,उन्हे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली तो अपने बेटे से मिलने वृद्धा आश्रम पहुंच गए । बेटे को सकुशल देखकर पिता की आंखे भर आई,उन्होंने समाज सेवी अमर चन्द साहू व वृद्धा आश्रम के सभी कर्मचारियों को उनके इस परोपकार और सेवा के लिए आभार व्यक्त किया,