सुल्तानपुर ब्रेकिंग-मनचले सिपाही ने किया गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा, बदनाम हुई खाकी

0 87

- Advertisement -

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-मनचले सिपाही ने किया गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा, बदनाम हुई खाकी। घर में घुसने पर भड़के ग्रामीण बल्दीराय पुलिस के हवाले किया गया सिपाही। कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत पीआरबी पर तैनात सिपाही तरुण चौहान से जुड़ा मामला। सिपाही का बीती रात अनुशासन हीन और अभद्र वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बना चर्चा का विषय। ग्रामीणों द्वारा शराब के नशे में बताया जा रहा सिपाही। एसपी सोमेन वर्मा ने प्रकरण को लिया संज्ञान बल्दीराय क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार को दिए जांच के आदेश। एसपी बोले, जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी अग्रिम कार्रवाई।