सुल्तानपुर-नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में बुर्ज खलीफा कार्निवल प्रदर्शनी मेला का हुआ उद्घाटन।
*सुल्तानपुर-नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में बुर्ज खलीफा कार्निवल प्रदर्शनी मेला का हुआ उद्घाटन। बार काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद पांडे के द्वारा मेला प्रदर्शनी का किया गया उद्घाटन, काटा फीता। इस दौरान अधिवक्ता संघ के महासचिव व सभी पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता रहे मौजूद। मेला प्रबंधक आशीष साहू बोले, जिले में हमारा है प्रथम आगमन, जिले वासियों के लिए नई थीम,नई तकनीक के आकर्षक झूले ,खानपान व घरेलू सामग्रियों के लगाए गए हैं कई स्टॉल। प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगी प्रदर्शनी।
*सुलतानपुर-आईजी ने ऑपरेशन क्लीन व आईजीआरएस में प्रथम स्थान प्राप्त किये कूरेभार थाने के पुलिस टीम को नगद इनाम देकर किया पुरस्कृत।*