सुलतानपुर-लेखपाल की गुनिया नही सुलझा पा रही जमीनी के मसले, डीएम एसपी की मौजूदगी में खुली पोल,सम्पूर्ण समाधान दिवस का मामला। *

0 125

- Advertisement -

*लेखपाल की गुनिया नही सुलझा पा रही जमीनी मसले, डीएम एसपी की मौजूदगी में खुली पोल*

*डीएम एसपी के सामने 67 % मामले भूमि के हुए पेश*
———————–
(सुलतानपुर)आज जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में माह अगस्त के प्रथम शनिवार को तहसील कादीपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में उसी बात का चर्चा हुई जिसका जिक्र जिले के सांसद मेनका गांधी करती चली आ रही है! राजस्व कर्मी जमीन के मामलों के विवादों को हल कराने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं ।जिस कारण फौजदारी का मामला बढ़ता जा रहा है ।आज जनसुनवाई में *67%* मामले तो जमीन से जुड़े पेश हुए। जिसको लेकर वहां मौजूद अधिकारी हैरत में पड़ गए। फिलहाल यही आंकड़ा तकरीबन हर तहसीलों का है जो वर्दी धारियों की मुसीबतों को बढ़ा रहे हैं ।लेखपाल की गुनिया के खेल में जमीनी विवाद बढ़ता चला जा रहा है ।गरीब आदमी न्याय से दूर होता जा रहा है
आज जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 280 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 188, विकास विभाग के 17, पुलिस विभाग के 43 तथा अन्य विभागों के 32 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। अवशेष 274 प्रार्थना पत्र सम्बन्धित विभाग को निस्तारण हेतु भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कादीपुर को दिया गया।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालय में आता है। इसलिये जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिये सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप सन्तुष्ट करें।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, एसडीएम कादीपुर महेन्द्र श्रीवास्तव, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित श्रीवास्तव, पीडी (डीआरडीए) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, सीओ कादीपुर शिवम शुक्ला सहित अन्य समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर जिले के अधिशासी अधिकारी, सभी सचिव एवं ग्राम प्रधान आवारा गौवंश को पहुंचाएं गौशाला-जसजीत कौर*

सुल्तानपुर जिले के अधिशासी अधिकारी, सभी सचिव एवं ग्राम प्रधान आवारा गौवंश को पहुंचाएं गौशाला-जसजीत कौर।