सुलतानपुर-(आरोप) संपत्ति की रंजिश में मौसा-मौसी ने कराई अधिवक्ता आजाद की हत्या,मौसा मौसी गिरफ्तार।

0 94

- Advertisement -

*संपत्ति की रंजिश में मौसा-मौसी ने कराई अधिवक्ता आजाद की हत्या*

*पिता ने साढ़ू पर लगाया इल्जाम, सिराज समेत आठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज*

- Advertisement -

सुल्तानपुर : सरेशाम अधिवक्ता आजाद की हत्या के मामले में मौसा और मौसी का नाम सामने आया है। पिता ने आजाद के मौसा और मौसी को साजिशकर्ता दर्शाते हुए सिराज उर्फ पप्पू को हत्या करने के अपराध में संलिप्त तहरीर में बताया है। कोतवाली देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तफ्तीश की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिराज अहमद उर्फ पप्पू, इस्माइल, इकराम, सैय्याज, सलमान, सौहराव, मौसा समीम उर्फ लड्डन, मौसी अख्तूरन निशा समेत अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

*सुलतानपुर- रविवार की देर शाम चाय की दुकान पर अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या,भाई का केजीएमयू में चल रहा है इलाज,देखे रिपोर्ट।*

सुलतानपुर- रविवार की देर शाम चाय की दुकान पर अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या,भाई का केजीएमयू में चल रहा है इलाज,देखे रिपोर्ट।

*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*

*देर शाम काली स्कार्पियो पर सवार शूटरों ने चाय की दुकान पर मारी अधिवक्ता को गोली,भाई भी हुआ जख्मी।*

———-
*18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली*

एसपी सोमेन वर्मा की तरफ से 4 टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं। एसओजी प्रभारी उपेंद्र सिंह को दारोमदार दिया गया है। अखंड नगर के डबल मर्डर में नाकाम एसओजी प्रभारी पर एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा जताया है। हालांकि घटना के 18 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अधिवक्ता आजाद हत्याकांड का मुख्यकर्ता सिराज उर्फ पप्पू पुलिस की पहुंच से कोसों दूर है।

*अपडेट*

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आक्रोश पर सक्रिय हुई खाकी। मृतक आजाद के मौसा समीम और मौसी अख्तूरन निशा हुई गिरफ्तार। गिरफ्तारी पर गोलमोल जवाब देते रहे देहात कोतवाली कृष्ण मोहन सिंह। एसपी सोमेन वर्मा ने की गिरफ्तारी की पुष्टि।