सुलतानपुर। अधिवक्ता आजाद हत्याकांड में पुलिस ने प्रकाश में आए आठवें आरोपी को कोर्ट में किया पेश,भेजा गया जेल।,

0 80

- Advertisement -

*सुलतानपुर। अधिवक्ता हत्याकांड में पुलिस ने प्रकाश में आए आठवें आरोपी को कोर्ट में किया पेश,भेजा गया जेल,हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद एवं इस्माइल उर्फ प्रिंस को शरण देने वाले मो. वसीम को जेल भेजने की आज हुई कार्रवाई,पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मो.वसीम अपराधियों को देता था संरक्षण,अभी और भी आ सकते है कार्यवाही की जद में,फरार दोनों अपराधियों की तलाश है जारी,नहीं पहुंचे सलाखों के पीछे तो जल्द संपत्ति होगी कुर्क*

*अपराधिक गैंग के सहारे हिस्ट्रीशीटरो की अर्जित अवैध संपत्ति एवं बेनामी संपत्तियों को भी चिन्हित कर जल्द हो सकती है ज़ब्तीकरण की कार्रवाई,सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर सिराज ने अपराध के सहारे अर्जित की है करोड़ो की संपत्ति,कार्यवाही की डर से सिराज के जरिये अपने नाम महज कुछ संपत्ति जाहिर करने एवं अपने विश्वसनीय करीबियों के नाम लोलेपुर,विनोवापुरी एवं अन्य जगहों पर कई करोड़ो की संपत्ति अर्जित करने की चर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह समेत विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ऐसे अपराधी के प्रति नहीं दी अपनी कोई प्रतिक्रिया,आखिर क्या है इसकी वजह जो सांसद को छोड़ किसी विधायक ने सिराज जैसे एक अपराधी के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया देने से बनाई दूरी,उठ रहे सवाल,करीब पौने दो दर्जन बताई जा रही सिराज की क्रिमिनल हिस्ट्री*

- Advertisement -

*सुलतानपुर-बीरंगना रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा किया गया उद्घाटन।*

सुलतानपुर-बीरंगना रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण का हुआ आयोजन,सीडीओ अंकुर कौशिक द्वारा किया गया उद्घाटन।