सुलतानपुर-भगवान शिव के सहारे जनता को साधने निकले हैं पूर्व बिधायक देवमणि द्विवेदी ।

0 64

- Advertisement -

भगवान शिव के सहारे साधने निकले पूर्व बिधायक देवमणि ।
बलदीराय सुल्तानपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी सावन में भगवान शिव की शरण में पहुंचे हैं। शिवालयों पर जलाभिषेक, पूजन अर्चन के साथ पौधरोपण कर जिले के लोगों को साधने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी बढ़ी सक्रियता अब लोगों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर चर्चा होती दिख रही है।
सोमवार को विधायक देवमणि अपनी पत्नी रेखा द्विवेदी के साथ अपने संकल्प यात्रा के तहत इसौली व लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के शिवालयों पर शिवदर्शन और हवन-पूजन के बाद पौधरोपण किया। वे सबसे पहले बल्दीराय के वलीपुर स्थित जंगली नाथन धाम पर प्रदीप पांडेय के संयोजन में पौधरोपण किया तथा जनता दर्शन के दौरान लोगों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। इसके बाद धनतगंज में गोविंदेश्वर महादेव मंदिर मकदमपुर में बब्बू फाइटर के संयोजन में पौधरोपण किया। उसके बाद कुड़वार में स्थित झारखंड शिव मंदिर में अंकित पांडेय के नेतृत्व में जनता दर्शन तथा पौधरोपण किया। पौधरोपण करने के बाद लोगों से भी आग्रह किया कि आप लोग भी बढ़चढ़कर पौधरोपण करें। पौधरोपण से हमारा क्षेत्र हराभरा दिखाई देगा। इसके बाद उन्होंने दूबेपुर स्थित बाबा महेश नाथ धाम रोड पर वीरेंद्र तिवारी के संयोजन में पौधरोपण किया। वहीं भदैयां स्थित हनुमानगंज शिव मंदिर पर राजेश चतुर्वेदी के संयोजन में जनता दर्शन तथा पौधरोपण किया। लंभुआ स्थित बाबा जनवारी नाथ धाम पर विजय दूबे के संयोजन में और प्रतापपुर कमैंचा स्थित शिव धाम आनापुर मंदिर पर प्रधान पिंटु दूबे के संयोजन में जनता दर्शन, शिवदर्शन तथा पौधरोपण किया।

*सांसद मेनका गांधी द्वारा अगरबत्ती व धूपबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया अवलोकन।*

- Advertisement -

सांसद मेनका गांधी द्वारा अगरबत्ती व धूपबत्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया अवलोकन।*