सुलतानपुर-दिनदहाड़े गोली मार कर हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा।
खबर सुल्तानपुर जनपद से है।
जहां आशनाई के चक्कर में युवक सफदर इमाम की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। नीरज की प्रेमिका की छोटी बहन पर डोरे डालने में हुआ था यह विवाद। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सुरौली के पास का बताया जा रहा है मामला। नीरज सिंह उर्फ भोलू निवासी जासापारा गोसाईगंज , राज सिंह उर्फ राजा सिंह निवासी बरुई और पंकज कुमार निवासी जासापारा को पुलिस ने किया गिरफ्तार । इनके पास से तमंचा, जिंदा कारतूस समेत मिस कारतूस भी हुआ बरामद। एसपी सोमेन वर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर की जा रही जेल भेजने की कार्रवाई।
*दिनदहाड़े गोली मार कर हुई हत्याकांड मामले में पुलिस ने किया खुलासा।*
गौरतलब हो कि इस मामले के खुलासे को लेकर एसपी सोमेन बर्मा ने टीम गठित की।पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि 20 अगस्त की ग्राम बरुई में मोटर साइकिल सवार युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों का एक सदस्य इस समय गोसाईगंज कादीपुर मार्ग पर स्थित जासापारा मोड़ के पास कही जाने के लिये सवारी के इंतजार में खड़ा है यदि जल्दी किया जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है ।पुलिस टीम को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा क्या कहते हैं आप भी सुने।
*प्रेस-नोट 233*
*दिनांक- 24.08.2023*
*जनपद सुलातनपुर*
*थाना गोसाईगंज की पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त टीम द्वारा हत्या के मुकदमे का 04 दिवस के अन्दर सफल अनावरण कर हत्या करने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया*
संक्षिप्त विवरण :-
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों ,वांछित वारण्टी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 24/08/2023 को प्रभारी निरीक्षक आर0वी0 सुमन मय हमराह पुलिस बल व स्वाट टीम के द्वारा मु0अ0सं0 347/2023 धारा 302 भादवि से सम्बन्धित मृतक सफदर इमाम हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में अज्ञात अपराधियों के सम्बन्ध मे विचार विमर्स कर ही रहे थे कि जरिये मुखबीर खास सुचना मिली कि दिनांक 20.08.2023 को ग्राम बरुई में एक मोटर साइकिल सवार युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधियों का एक सदस्य इस समय गोसाईगंज कादीपुर मार्ग पर स्थित जासापारा मोड़ के पास कही जाने के लिये सवारी के इंतजार में खड़ा है यदि जल्दी किया जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर मै प्र0नि0 मय हमराहियान पुलिस बल व सरकारी वाहन के तत्काल ग्राम जासापारा की ओर जाने वाली सड़क मोड़ के निकट आया जहां पर पेड़ो के पास खड़े एक व्यक्ति की ओर इशारा करके मुखबिर सरकारी वाहन धीमा कराकर उतरकर पीछे लौट गया कि तत्काल मौके पर पहुंचे कि हम पुलिस वालो एवं पुलिस की गाड़ी देखकर वह व्यक्ति ग्राम जासापारा की ओर भागना चाहा कि हमराहियान पुलिस बल की सहयोग से समय करीब 06.50 बजे घेरकर उसे करीब 20-25 कदम दौडाकर जासापारा जाने वाली रोड पर पकड़ लिया । नाम पता पूछा गया तो इसने अपना नाम पंकज कुमार पुत्र अम्बिका कहार निवासी ग्राम जासापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया । भागने का कारण पूछा गया तो आना कानी करने लगा किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 20.08.2023 को ग्राम सुरौली निवासी दरोगा जी के लड़के सफदर इमाम की हत्या में मेरे साथी नीरज सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी ग्राम जासापारा ने मुझे तथा राजसिंह उर्फ राजा पुत्र नरेन्द्र सिंह एवं राजन पुत्र रघुवीर गौतम निवासीगण ग्राम बरुई थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर थे । साहब राजन का तो पता नही लेकिन नीरज सिंह और राज सिंह अभी कुछ ही देर मे यही पर आने वाले है यदि आप लोग अपनी गाडी तथा अपने को कही छुपा लेंगे तो वे लोग भी मौके से पकडे जायेंगे तभी जासापारा की ओर से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको देखते ही पंकज ने धीरे से फुसफुसाया कि साहब यही दोनो नीरज सिंह व राजसिंह है जो आ रहे है । तब नजदीक आने पर हमराहियान पुलिस बल की मदद से उन दोनो व्यक्तियों को पकड़ना चाहा कि दोनो एकाएक भागना चाहे कि एक बारगी चारो तरफ से घेरकर हिकतम अमली से दोनो को समय करीब 07.05 AM बजे पकड़ लिया गया । इस दोनो व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो नीरज सिंह उर्फ भोलू उपरोक्त ने बताया कि पड़ोसी ग्राम बरुई मे मेरा एक लड़की से प्रेम सम्बन्ध चल रहा है । उसकी एक छोटी बहन है जिससे बात करने के लिए सफदर इमाम कागज मे अपना मोबाइल नम्बर लिखकर लगातार उसके आगे पीछे गिराता था जिसकी शिकायत उसने अपनी बड़ी बहन व मेरी प्रेमिका से किया जिस पर मेरी प्रेमिका ने यह बात मुझे बतायी तो मैने सोचा कि सफदर इमाम को क्यो न सबक सिखा दिया जाये । दिनांक 20.08.2023 को सफदर इमाम सुबह करीब 09.00 बजे मेरे गांव जासापारा में किसी के यहां बिजली का काम करने आया था और वहां से अपनी मोटर साइकिल से सफदर इमाम ग्राम बरुई की तरफ से होकर अपने गांव सुरौली जा रहा था कि प्लानिंग के तहत मै स्वयं तथा अपने साथी राजसिंह उर्फ राजा ,राजन कुमार व पंकज कुमार को साथ लेकर अम्बेडकर पार्क के पास आये थे । हम चारो लोग अम्बेडकर पार्क से थोड़ी दूर पर ग्राम बरुई जाने वाली पक्की सड़क पर खड़े हो गये तभी करीब 09.45 बजे ग्राम बरुई की ओर से सफदर इमाम अपनी मोटर साइकिल से आया जिसे हम लोगो ने रोक लिया और हम लोगो मे बाद विवाद होने लगा तभी सफदर इमाम ने अपनी मोटर साइकिल से उतर कर एक थप्पड़ मुझे व एक थप्पड़ राजा को मार दिया और मोटर साइकिल छोडकर पैदल पीछे मुड़कर बरुई की तरफ भागा तब राजसिंह ने अपने पास लिए तमंचे से उसके ऊपर फायर किया जो मिस हो गया तब तक मैने दौड़ाकर सफदर इमाम को थोड़ी दूर पर पकड़ लिया तभी सफदर इमाम ने पुनः मुझे एक – दो थप्पड़ मारा कि तब मैने अपने कमर में खोसे तमंचे को निकालकर सीधा उस पर फायर कर दिया । जो सफदर इमाम के सिर मे लगा और वह वही सड़क किनारे गिर गया । अभि0गण नीरज व राज सिंह की निशादेही पर आला कत्ल बरामद किया गया । अतः इन दोनो का यह कृत्य 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 355/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर बनाम नीरज उपरोक्त व मु0अ0सं0- 356/ 23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर बनाम राज सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया अतः मुल्जिमान पंकज कुमार , नीरज सिंह व राजसिंह उपरोक्त को मृतक सफदर इमाम की हत्या के आरोप में उनके अपराध धारा 302 भादवि के जुर्म से तथा नीरज सिंह व राज सिह को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अपराध से भी अवगत कराकर समय करीब 07.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।
।
गिरफ्तार अभि0-
1.नीरज सिंह उर्फ भोलू पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम जासापार थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष
2.राज सिंह उर्फ राजा सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उर्फ साधू सिंह निवासी ग्राम बरुई थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र 24 वर्ष
3. पंकज कुमार पुत्र अम्बिका कहार निवासी ग्राम जासापार थाना गोसाईगंज सुलतानपुर उम्र-22 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान-
1.अभियुक्त पंकज कुमार उपरोक्त – दिनांक 24.08.2023 को समय 06.50 बजे सुबह ऊघड़पुर बाजार से
2.अभियुक्तगण नीरज सिंह व राज सिंह उपरोक्त – दिनांक 24.08.2023 को समय 07.05 बजे सुबह जासापारा मोड़ से
बरामदगी-1. एक अदद देशी तमन्चा .32 बोर (आलाकत्ल) व 2 अदद जिन्दा तथा 1 अदद खोका कारतूस .32 बोर
2. एक अदद देशी तमन्चा .315 बोर व 1 अदद जिन्दा तथा 1 अदद मिस कारतूस .315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.प्रभारी निरीक्षक आर0वी0 सुमन
2.उ0नि0 श्री कन्हैया कुमार पाण्डेय
3.का0 प्रमोद कुमार
4.का0 सौरभ गिल
5.का0 राहुल यादव
6.का0प्रीतम सिंह
7.का0 अनिश कुमार
8.का0 सुनील यादव
गिरफ्तार करने वाली स्वाट/संर्विलांस टीम:-
उ0नि0श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह
हे0का0 अनुराग
हे0का0 सन्तोष कुमार
हे0का0 समरजीत सरोज
हे0का0 विकाश सिंह
हे0का0 तेजभान
का0 रितिक दीक्षित
का0 शैलेष
हे0का0 अनुराग