सुल्तानपुर-स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मेहंदी की खेती के लिए दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
माननीय सांसद महोदया सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गांधी जी की प्रेरणा से आज दिनांक 20/07/23 को स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मेहंदी की खेती हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक सुलतानपुर श्री विनोद सिंह जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त स्वत: रोजगार अजय कुमार पाण्डेय, प्रभारी कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर थे.बी. सिंह, वैज्ञानिक सूर्य प्रकाश मिश्रा, जिला मिशन प्रबंधक कृषि आजीविका मोहम्मद जासेफ, आदि की उपस्थिति रही । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 54 समूह सदस्यों ने प्रतिभाग किया जिन्हें मेहंदी की खेती करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
मेहंदी की खेती हेतु जनपद के 14 विकास खण्ड से लगभग 300 समूह सदस्यों का चयन किया गया है जिनका 6 बैचों में तहसील वार एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 20/07/23 से 28/07/23 के मध्य कराया जाना प्रस्तावित है।
प्रशिक्षण उपरांत सदस्यों को कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर से न्यूनतम दर पर पौध उपलब्ध कराया जाएगा तथा पौध रोपण का शुभारंभ 1 अगस्त 2023 से किया जायेगा। मेहंदी की खेती करने वाली समूह सदस्यों को मनरेगा के माध्यम से आवश्यक सहयोग भी दिलाया जायेगा। इस प्रकार जनपद सुलतानपुर में माननीय सांसद महोदया की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मेहंदी की खेती को बढ़ावा देते हुए इसे समूह के सदस्यों हेतु कृषि के क्षेत्र में आजीविका के रूप में एक नया विकल्प देने का प्रयास किया जा रहा है।
*सिचाई विभाग के सहायक बाबू का कारनामा,विधवा महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर की डेढ़ लाख की ठगी,जांच शुरू।*
*सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।*
*सिचाई विभाग सुल्तानपुर के बाबू का कारनामा,विधवा महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर हड़पे डेढ़ लाख रुपये*