सुल्तानपुर-विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

0 92

- Advertisement -

*विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश*

सुल्तानपुर- इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल इसौली में आम का पौधारोपण करते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास के सहयोग से यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्यनारायण ने भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नागरिकों से पौधारोपण करने की अपील की।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल आने वाली पीढि़यों का अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करेंगे और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करके क्षेत्र को हरा भरा बनाएं तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें, ताकि हमारा जिला हरा भरा रहे। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रदूषण को कम करके पर्यावरण को बचाया जा सकता है। हम सभी को पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए। सभी को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। जितने अधिक पेड़ होंगे, पर्यावरण उतना ही स्वच्छ होगा। उन्होंने कहा कि वनों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे धरती के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास,ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार राणा, सपा नेता उमाकांत यादव, बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव, पूर्व प्रधान प्रदीप यादव,मोहम्मद अकील,बीडीसी तनवीर आलम, लुकमान अली,मासूक अली,देवी दीन कोरी, हरिशंकर पाठक,अनवर अली,अजय यादव,रमेश यादव,राजाराम,अशफाक, हारून,मिहीलाल, इबबर, आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर-मणिपुर कांड के विरोध में सड़क पर कांग्रेस का आक्रोश,किया प्रदर्शन*

सुल्तानपुर-मणिपुर कांड के विरोध में सड़क पर कांग्रेस का आक्रोश,किया प्रदर्शन*