सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जनपद में कई गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।

0 112

- Advertisement -

*प्रेस नोट संख्या-179*
*दिनांक- 09.07.2023*
*जनपद सुलतानपुर*

*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।*

- Advertisement -

*थाना दोस्तपुर*
थाना दोस्तपुर पुलिस टीम सम्बन्धित मु0अ0सं0 166/2023 धारा 452/323/504/324/307 आईपीसी तथा 3(1) द,ध 3(2) 5 एससीएसटी एक्ट तथा 4/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभि0मो0 शाहबान उर्फ टीपू पुत्र मो0 सफीक सलमानी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मोहल्ला कजियाना थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
*गिरफ्तारी अभि0*-
1. मो0 शाहबान उर्फ टीपू पुत्र मो.सफीक सलमानी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मोहल्ला कजियाना थाना
दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:*-
1.प्र0नि0 लक्षीकान्त मिश्रा
2. उ0नि0 गौरव अवस्थी
3. का0-रवि प्रकाश मिश्रा
4. का0-योगेन्द्र कुमार यादव

*थाना कुडवार*
थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 161/23 धारा 341/302/120 बी भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभि0 माता प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 वशिष्ठ पाण्डेय उम्र करीब 48 वर्ष निवासी पूरे बेनीमाधव नरवापार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभि0*
1. माता प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 वशिष्ठ पाण्डेय उम्र करीब 48 वर्ष निवासी पूरे बेनीमाधव नरवापार थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय* –
1. दिनांक 09.07.2023 को समय 13.20 बजे कुम्हाई मोड़ के पास थाना कुड़वार सुलतानपुर।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
1. प्र0नि0 गौरीशंकर पाल थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
2. उ0नि0 राम विलास यादव थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
3. हे0का0 विकास त्रिपाठी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
4. का0 पवन कुमार थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
5. का0 अनुज तिवारी थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 08, थाना बल्दीराय से 04, थाना धम्मौर से 02, थाना धम्मौर से 02, थाना गोसाईगंज से 02, *कुल 18 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग* करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।