सुल्तानपुर-आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला पंचायत में बैठक हुई आयोजित।*
*मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक व आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 19 जुलाई/जिला पंचायत सुलतानपुर की सामान्य बैठक व आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा नामित पर्यवेक्षक अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में आज सम्पन्न हुई, जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहा। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द द्वारा पिछली बैठक की कार्यवाही, मा0 अध्यक्ष महोदया की अनुमति से स्वीकृत विषय व आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को पढ़कर सदन को सुनाया गया, जिसकी सदन द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। उक्त बैठक में मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह सहित अन्य मा0 सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि से अवगत कराया गया। गत बैठक की कार्यवाही से सम्बन्धित मुद्दे जैसे- अधिकारियों की अनुपस्थिति के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही, मा0 सदस्य अजय सिंह द्वारा सदस्यों की बात अधिकारियों द्वारा न सुनें जाने के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही की प्रगति आदि के सम्बन्ध में मा0 सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पुष्टि की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा मा0 सदस्य विधान परिषद डाॅ0 मानसिंह यादव द्वारा पूंछे गये अतारांकित प्रश्न सं0-17 जो विकास खण्ड पी0पी0 कमैचा के ग्राम सभा गोपालपुर में सड़क बनाये जाने, सोलर लाइट की स्थापना, नलकूप की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की स्थापना के सम्बन्ध बैठक में विचार किया गया। मा0 सदस्यों द्वारा कुल 08 बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया।
तत्पश्चात अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत में वर्ष 2022-23 की सम्पत्ति एवं विभवकर की कर सूची सदन के पटल पर रखी गयी, जिसे मा0 सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गयी। अपर मुख्य अधिकारी द्वारा मा0 अध्यक्ष की अनुमति जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वर्ष 2022-23 एवं मूल बजट वर्ष 2023-24 की स्वीकृति हेतु सदन के पटल पर रखा गया, जिसे मा0 सदस्यगणों द्वारा सर्मथन किया गया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा मा0 अध्यक्ष जी के अनुमति से पूर्व की बैठक में उठाये गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया।
मा0 सदस्यगणों द्वारा विद्युत, लो0नि0वि0, सिंचाई विभाग, जल जीवन मिशन सहित आदि के सम्बन्ध में अधिकारियों द्वारा की गयी कार्यवाही से नाराजगी जाहिर की गयी। उन्होंने अधिकारियों के अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की। मा0 विधान परिषद सदस्य द्वारा अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाय।
तत्पश्चात मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह की अध्यक्षता में उ0प्र0 राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने एवं पर्यावरण संतुलन बनाये रखने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आगामी 22 जुलाई, 2023 को होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला पंचायत द्वारा लक्ष्य के अनुरूप लगाये जाने वाले वृक्षारोपण व उनके रख रखाव हेतु ट्रीगार्ड के सम्बन्ध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। मा0 विधान परिषद सदस्य द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार कर पर्यावरण की सुरक्षा में सहयोग प्रदान करें। मा0 सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किये जाने के साथ-साथ उनके रख रखाव पर भी विचार विमर्श किया गया। ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह द्वारा सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि जिला पंचायत द्वारा रोपित पौधों को लगभग 85 प्रतिशत तक जिंदा रखने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के पश्चात उसके रख रखाव के सम्बन्ध में विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों का ज्यादा से ज्यादा रख रखाव कर जिला पंचायत, सुलतानपुर एक मिशाल पेश करेगा। डीसी मनरेगा अनवर शेख द्वारा मनरेगा फण्ड से ट्रीगार्ड उपलब्ध कराने तथा आगामी वृक्षारोपण के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराये जाने के सम्बन्ध में मा0 अध्यक्ष महोदया को अवगत कराया गया। इसी प्रकार जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी।
—————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*सुल्तानुर ब्रेकिंग-बाइक को बचाने के चक्कर में बैटरी रिक्शा की हुई टक्कर ।चार से पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल।*