सुलतानपुर-जिला कारागार में न्यायिक अधिकारियों ने जाना हाल, बैरक का किया निरीक्षण*

0 83

- Advertisement -

*●जिला कारागार में न्यायिक अधिकारियों ने जाना हाल, बैरक का किया निरीक्षण*

*●प्राधिकरण के सचिव व चीफ लीगल एड डिफेन्स कॉउन्सल की टीम ने लिया जायजा*
(सुल्तानपुर)आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर के सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश अभिषेक सिन्हा द्वारा जिला कारागार, सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारीगण व स्टाफ को साफ-सफाई, बंदियों के इलाज तथा उनके मुकदमों में पैरवी के बावत आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान तारकेश्वर सिंह, चीफ लीगल एड डिफेन्स कॉउन्सल, सुलतानपुर जेल अधीक्षक अनिल गौतम, सतीश पांडेय व मो० नासिर पी०एल०वी० व अन्य जेल कर्मी उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर की ओर से बंदियों के हितों में सम्बन्ध में प्रचलित योजनाओं व गतिविधियों से अवगत कराया गया।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-ताजिया के रास्ते का विवाद सुलझा,बनी सड़क*

सुलतानपुर-ताजिया के रास्ते का विवाद सुलझा,बनी सड़क*