सुलतानपुर-कूरेभार पुलिस ने की कार्यवाही, दो अभियुक्त को भेजा जेल।
*प्रेस नोट संख्या-173*
*दिनांक- 01.07.2023*
*जनपद सुलतानपुर*
*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।*
*थाना कूरेभार*
थाना कूरेभार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1.अमित वर्मा पुत्र स्व0 हृदयराम वर्मा निवासी ग्राम लोकेपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर 2. पंकज पाण्डेय पुत्र हरिप्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम उसरापुर थाना मुंशीगंज जनद अमेठी सम्बन्धित मु0अ0स0 137/2023 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 व जिला बदर अभियुक्त 1.अमित वर्मा पुत्र स्व0 हृदयराम वर्मा निवासी ग्राम लोकेपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 170/23 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम को घटना स्थल ग्राम लोकेपुर मोड से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
*नाम पता अभियुक्तगण –*
1.अमित वर्मा पुत्र स्व0 हृदयराम वर्मा निवासी ग्राम लोकेपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
2.पंकज पाण्डेय पुत्र हरिप्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम उसरापुर थाना मुंशीगंज जनद अमेठी
*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव
2.का0 ऋषिकेश भाटिया,
3.का0 सतीश यादव,
4. का0 अजीम अहमद
*माल बरामदगी*
2 अदद इन्डक्शन चूल्हा ,15 अदद एलईडी बल्ब, 2 अदद प्रेस, 2 अदद सीलिंग फैन व 1500 रुपया
*अपराधिक इतिहास-*…
1.अमित वर्मा पुत्र स्व0 हृदयराम वर्मा निवासी ग्राम लोकेपुर थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर
*मु0अ0स0* *धारा* *थाना*
1- 392/19 3/5A/8 गौवध नि0 अधि0 व पशु क्रूरता अधि0 420 भादवि0 कूरेभार
2- 431/19 3/5A/8 गौवध नि0 अधि0 व पशु क्रूरता अधि0 420 भादवि0 व 420,467,468,147 भादवि0 कूरेभार
3- 372/19 147,148,323,308,325,504,506 भादवि0 बल्दीराय
4- 318/20 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट धनपतगंज
5-125/21 392,506 भादवि0 धनपतगंज
6- 112/22 3/25 आर्म्स एक्ट कूरेभार
7- 220/22 2,3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट कूरेभार
8- 137/23 457,380,411 IPC कूरेभार
9- 168/23 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(1)द,ध SC ST ACT कूरेभार
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाईगंज से 04, थाना धम्मौर से 04, थाना चाँदा से 01, थाना करौंदीकला से 01, कुल 10 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
*रोटरी क्लब सुलतानपुर की तरफ से मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 22 यूनिट का किया गया रक्तदान*
रोटरी क्लब सुलतानपुर की तरफ से मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में 22 यूनिट का किया गया रक्तदान