सुल्तानपुर- विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन,बुकलेट कराई गई वितरित।

0 161

- Advertisement -

*ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील क्षेत्र बल्दीराय में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन:*
====================
19 जुलाई 2023.
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा श्री जय प्रकाश पांडे मा0 जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 19.07.2023 को श्री अभिषेक सिन्हा अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में तहसील बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर में प्रातः 11:00 बजे से एन0सी0डब्लू के सहयोग से महिलाओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु सहायक श्रम आयुक्त श्री मधुबन राम एवं श्री अमित पांडे अधिवक्ता दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर रिर्सोंस परसन के रूप में नामित किया गया था। नामित रिर्सोस परसन के द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उपस्थित महिलाओं को विधिक रूप से साक्षर करते हुए श्रम संबंधित कानूनों एवं योजनाओं व आपराधिक मामलों के कानूनों के बारे मे जागरूक किया गया। शिविर में कुल 60 महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित शिविर में तहसीलदार बल्दीराय एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। उपस्थित महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने के साथ साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उन्हें अध्ययन सामग्री जिसमें महिलाओं के कानून एवं सर्वाइकल कैंसर संबंधी बुकलेट वितरित कराई गई, इसके उपरान्त शिविर में उपस्थित प्रतिभागियों को सूक्ष्म जलपान के साथ शिविर का समापन किया गया।

सुल्तानपुर-आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला पंचायत में बैठक हुई आयोजित।*

- Advertisement -

सुल्तानपुर-आगामी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिला पंचायत में बैठक हुई आयोजित।*