सुलतानपुर-राजू पहलवान के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने डीएम आफिस का किया घेराव, नाराज डीएम ने ईओ को बुलाया*
*राजू पहलवान के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने डीएम आफिस का किया घेराव, नाराज डीएम ने ईओ को बुलाया*
(सुल्तानपुर) अधिशासी अधिकारी के लूट भ्रष्टाचार व वेतन ना मिलने की शिकायतों का आरोप लगाकर सफाई कर्मियों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया । सफाई कर्मियों की मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को तलब किया और मांगों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
*हड़ताल के कारण नही उठा कूड़ा,बदबू मारने लगा शहर*
आज जनपद सुल्तानपुर के सभी वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल रही।जगह-जगह कूड़े फैले रहे।बस स्टेशन के कूड़ेदान में भी गंदगी बजबजा रही थी। लेकिन सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के चलते शहर का कूड़ा नहीं उठाया। आज सुबह जब सो रहे अफसरों की आंख खुली। तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। अभी तक वह कुंभकरण की नींद सो रहे थे। आनन-फानन में आज मीटिंग हुई और सफाई कर्मियों की वाजिब मांग उनकी एकजुटता के कारण अधिकारियों को शर्मसार होना पड़ा ।नतीजन आनन-फानन में रुका हुआ वेतन बहाल करने का आश्वाशन दिया गया।अफसरों का दावा है कि शहर में कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मी निकल गए हैं लेकिन अधिकारियों का यह दावा झूठा निकला शहर की गलियां मलबे और कूड़े के ढेर से चहुओर बदबू फैली हुई थी।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-रंग लाई इसौली विधायक ताहिर खां की पहल। एनएचएआई ने 5 करोड़ रेलवे बोर्ड को सौंपा*
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-रंग लाई इसौली विधायक ताहिर खां की पहल। एनएचएआई ने 5 करोड़ रेलवे बोर्ड को सौंपा,