सुलतानपुर-मोस्ट संघठन के कार्यकर्ताओं ने अफसरों को घेरा, बुलाई गई फोर्स*
*मोस्ट संघठन के कार्यकर्ताओं ने अफसरों को घेरा, बुलाई गई फोर्स*
*अधिकारियों की वादाखिलाफी पर लगे मुर्दाबाद के नारे ,बर्खास्तगी की उठी मांग*
*(सुल्तानपुर)* विभिन्न मांगों को लेकर आज “मोस्ट कल्याण संस्थान,उत्तर प्रदेश” के कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में सीडीओ का घेराव किया । नकारा कर्मियों की बर्खास्तगी की मांग किया। जिसके बाद नाराज कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे ।वहां पुलिस की साए में अपनी मांगों को बुलंद किया ।संगठन से जुड़े रिटायर्ड नेवी अफसर जनरल सेक्रेटरी राम उजागर यादव तथा श्यामलाल निषाद गुरुजी के अगुवाई में दर्जनों महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ता ने जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया ।श्यामलाल गुरुजी ने कहा कि जिला प्रशासन और मोस्ट प्रतिनिधिमंडल के मध्य मीटिंग करा कर मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा बीते एक वर्ष में की गई मांगों को पूरा कर पीड़ितों को अभिलंब न्याय दिया जाना सुनिश्चित किया जाए ।वहीं लंबित मांगों को पूरा करने के लिए मीटिंग करा कर निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी सुल्तानपुर से मांग की गई।लोगों ने जिला विकास अधिकारी को तत्काल निलंबित की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन तहसील दिवस थाना दिवस में फरियादियों से बारी-बारी सरकारी कार्यालयों में चक्कर न लगवाया जाय।लोगों ने एक स्वर में मांग किया कि उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया जाए तत्काल पीड़ितों की दरख्वास पर मुकदमा दर्ज किया जाए। उन्होंने जोड़ा कि विधवा, वृद्धा पेंशन आदि का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अधिकारियों कर्मचारियों का वेतन भुग तान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की दलाली को जिला अस्पताल से रोका जाए। इस मौके पर भारी हंगामा होते देख नगर कोतवाली पुलिस के कई उपनिरीक्षक मौके पर दल बल के साथ पहुंचे
*सुल्तानपुर- मजदूरी के पैसे बांटने को लेकर मारपीट का मामला।मौत से नाराज परिजनों ने किया हंगामा।*
सुल्तानपुर- मजदूरी के पैसे बांटने को लेकर मारपीट का मामला।मौत से नाराज परिजनों ने किया हंगामा।