सुलतानपुर-भीषण गर्मी में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए इसौली विधायक ताहिर खान पहुंचे असरोगा पावर हाउस*

0 79

- Advertisement -

*भीषण गर्मी में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए इसौली विधायक ताहिर खान पहुंचे असरोगा पावर हाउस*

भीषण गर्मी में लगातार बिजली की समस्या बरकरार है जिसको देखते हुए इसौली विधायक ताहिर खान आज अपने विधानसभा के असरोगा पावर हाउस पर पहुंचे | विधायक ताहिर खान ने कहा असरोगा पावर हाउस की छमता 5 एमबीए से बढ़ाकर 10, एमबीए कर दी गई है 10 से 15 दिन के अंदर बिजली की समस्या को दूर कर दिया जाएगा, वही विधायक ताहिर खान ने एसडीओ को फोन कर मीरापुर, सरकंडी मैं जर्जर तार का हवाला देते हुए तार को फौरन बदलवाने की बात कही वही बंधुआ कला में ट्रांसफार्मर को बदलवाने की बात की, विधायक ने कहा इसौली की बिजली समस्या को लेकर विधानसभा में हमने मुद्दा उठाया ताकि जर्जर तार और ट्रांसफार्मर को बदला जा सके

- Advertisement -

*सुलतानपुर-जिला कारागार में न्यायिक अधिकारियों ने जाना हाल, बैरक का किया निरीक्षण*

सुलतानपुर-जिला कारागार में न्यायिक अधिकारियों ने जाना हाल, बैरक का किया निरीक्षण*