सुलतानपुर-तबादले के बाद चल रहा गजव खेल, एक दसक से अधिक समय से जिले में जमे हैं स्वास्थ्य विभाग में घाघ कर्मी।
लेकिन विभागीय अधिकारियों का मानना, किसी का भी तबादला रुकवाने में नही हों पाएंगे कोई सफल।रिलीवर कर्मी चार्ज लेने का कर रहा है इंतजार,और तबादला हुए कर्मी लगे हैं जुगत में।
सुलतानपुर-तबादले के बाद चल रहा गजव खेल,कोई जाने के लिए तो कोई रुकवाने की जुगत में कर रहा है जमकर पैरवी,एक दसक से अधिक समय से जिले में जमे हैं घाघ कर्मी,बानगी के तौर पर स्वास्थ्य विभाग (सीएमओ कार्यालय) में चल रहा है खेल,सीएमओ पर बनाया जा रहा है दबाब,विभाग में चर्चाओ के मुताबिक वरिष्ठ लिपिक एनएचएम तबादला रुकवाने का कर रहे हैं तिकड़म। लेकिन विभागीय अधिकारियों का मानना, किसी का भी तबादला रुकवाने में नही हों पाएंगे कोई सफल।रिलीवर कर्मी चार्ज लेने का कर रहा है इंतजार,और तबादला हुए कर्मी लगे हैं जुगत में।