सुलतानपुर जिलाधिकारी द्वारा बंधन बैंक शाखा का किया गया शुभारंभ।*

0 94

- Advertisement -

*जिलाधिकारी द्वारा बंधन बैंक शाखा का किया गया शुभारंभ।*

सुलतानपुर 03 जुलाई /जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बाधमंडी चौराहे के निकट स्थित बंधन बैंक शाखा का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन किया व कैश काउंटर का फीता काट उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि बैंक की ग्राहकों की सेवा, सहयोग और सुविधाओं उन्नति करेगा। जिसके लिए शुभकानाओं के हरसंभव प्रयास करने को कहा। मीत एसोसिएट के मालिक व समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि अच्छी सुविधा व ग्राहकों के साथ उत्तम व्यवहार से बैंक आगे बढ़ेगा। शाखा प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि नकद लेनदेन के साथ इस शाखा से फिक्स डिपॉजिट, सभी प्रकार के ऋण आसान किश्तों में अविलम्ब उपलब्ध है। इस अवसर पर कलस्टर हेड राज वर्धन पांडेय , सहायक प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह व हर्षित श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव,शैलेंद्र,तनु प्रिया, सभ्यता, मीत एसोसिएट के सरदार नरेंद्र सिंघ, नेत्री उपमा शर्मा, व्यवसायी निकेत, जीतेन्द्र श्रीवास्तव अनिल कुमार मिश्र, रामनाथ , रेखा पाठक अनुराग सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
……………………………….
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-समस्या नहीं, समाधान बने-इंडिया एंटी करप्शन फोर्स*

सुलतानपुर-समस्या नहीं, समाधान बने-इंडिया एंटी करप्शन फोर्स*