सुलतानपुर-एमडी से मिले विधायक विनोद सिंह, नागरिकों के लिए मांगी बिजली आपूर्ति*
*एमडी से मिले विधायक विनोद सिंह, नागरिकों के लिए मांगी बिजली आपूर्ति*
*अधीक्षण अभियंता ने शुरू कराया सर्वे, फीडर बढ़ाने की तैयारी*
सुल्तानपुर : शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली ताबड़तोड़ बिजली कटौती को नियंत्रित करने के लिए विधायक/ पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने एमडी बिजली से राजधानी लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सुल्तानपुर में हो रही लगातार बिजली कटौती का मुद्दा उठाया और इसके समाधान के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग की। अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद से वार्ता करते हुए एमडी ने जल्द ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है। *विधायक विनोद सिंह ने बताया कि इसके फुल समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि शहर वासियों को रात्रि में अच्छी बिजली आपूर्ति दी जा सके। जल्द व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए हम प्रयासरत हैं।*
अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद का कहना है कि बिजली विभाग की तरफ से सर्वे कराया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 21 फीडर संचालित हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में इसका आंकड़ा 255 है। सिटी क्षेत्र में प्राथमिकता पर फीडर बढ़ाने के लिए सर्वे रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फीडर पढ़ते ही बिजली का दबाव कम हो जाएगा और शहर वासियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। अधीक्षण अभियंता ने शहरवासियों से धैर्य बरतने और सहयोग करने की अपील की है।
*सुलतानपुर-भीषण गर्मी में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए इसौली विधायक ताहिर खान पहुंचे असरोगा पावर हाउस*