फर्जी किसान बनकर सरकारी कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का इनाम ही झटक लिया। जांच शुरू।

0 574

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां फर्जी किसान बनकर सरकारी कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का इनाम ले लिया. दरअसल, लखनऊ में हर साल की तरह इस साल भी मैंगो फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इसमें कई किसान खुद के द्वारा उगाए गए आम लेकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे

किसानों के आम को बस्ती उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने अपने नाम से ही प्रस्तुत कर खुद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरस्कार झटक लिया।

- Advertisement -

लखनऊ में आयोजित मैंगो फेस्टिवल में बस्ती जिले के किसानों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान कार्यक्रम में अचानक बड़े वाले साहब की एंट्री हुई. किसानों के आम को बस्ती उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने अपने नाम से ही प्रस्तुत कर खुद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरस्कार झटक लिया. बेचारे असली किसान मन मसोस कर रह गए।

बस्ती जनपद के किसानों ने भी हर वर्ष की तरह इस महोत्सव में भाग लिया. इस दौरान कार्यक्रम में अचानक बड़े वाले साहब की एंट्री हुई. किसानों के आम को बस्ती उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने अपने नाम से ही प्रस्तुत कर खुद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुरस्कार झटक लिया. बेचारे असली किसान मन मसोस कर रह गए. इस मामले पर संयुक्त निदेशक जिला औद्यानिक केंद्र डॉक्टर अतुल सिंह ने जांच बैठा दी है।

मामले का खुलासा होते ही अधिकारियों ने जांच बैठा दी है

संयुक्त निदेशक जिला औद्यानिक केंद्र डॉक्टर अतुल सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोई कर्मचारी किसान बनकर इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता. पुरस्कार लेने वाले कर्मचारियों में एक कृषि वैज्ञानिक जिसका नाम शुभम है, माली संजय और खुद संयुक्त निदेशक के ड्राइवर राम सुभावन शामिल हैं. इन लोगों ने अपने अधिकारी के इशारे पर सरकार द्वारा मिलने वाले पुरस्कार को हड़प लिया. मामले का खुलासा होते ही अधिकारियों ने जांच बैठा दी है

*सुलतानपुर की प्रतिभा श्रीवास्तव ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड सीजन चार में सेमीफाइनल में जगह, बना कर देश भर में मचाई धूम*

सुलतानपुर की प्रतिभा श्रीवास्तव ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड सीजन चार में सेमीफाइनल में जगह, बना कर देश भर में मचाई धूम ।