सुल्तानपुर- ‘सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी गई जानकारियां
सुल्तानपुर- ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी गई जानकारियां।”सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत दरियापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।राजस्व निरीक्षक वलीपुर कुंवर बहादुर यादव ने चौपाल की अध्यक्षता की।चौपाल में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।राजस्व विभाग द्वारा संभावित बाढ़, अतिवृष्टि बज्रपात, सर्पदंश, पानी में डूबने आदि से बचने के बारे में तथा बाढ़रोधी कार्यों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर लेखपाल सन्तराम यादव, लेखपाल कमलेश यादव, प्रधान प्रतिनिधि नन्दू यादव, करिया यादव, मुलायम यादव के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर-बेवा महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज*
सुल्तानपुर-बेवा महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज*