सुल्तानपुर-बीती रात दो जगहों पर हुई पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश शेर अली उर्फ शेरा को लगी गोली,देखे पूरी रिपोर्ट।

0 756

- Advertisement -

सुल्तानपुर जनपद में दो थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी पुलिस द्वारा आज दी गई ।बताया गया कि पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसमे सिपाही जनार्दन यादव जख्मी हुए और शातिर बदमाश शेर अली उर्फ शेरा को गोली लगी है। अपराध में प्रयुक्त होने वाली स्कॉर्पियो वाहन, अवैध तमंचा, कारतूस और पल्सर पुलिस ने बरामद कर लिया है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बिरतिहा अंतर्गत रानी का सगरा गांव के निकट बीती रात मुठभेड़ की घटना बताई जा रही हैं। छह बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*शातिर बदमाश शेर अली उर्फ शेरा को पकड़ने के पुलिस की दो जगहों पर हुई मुठभेड़, असलहा समेत पल्सर व स्कार्पियो बरामद।*

- Advertisement -

क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह द्वारा पुलिस की मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी दी गई कि 10 जुलाई को जयसिहंपुर सर्किल के थाना जयसिंहपुर व मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात अपराधी गिरोह द्वारा लूट एवं चोरी की घटना कारित करने वालो को मुखबिर के माध्यम सूचना मिली।चेकिंग अभियान के दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई।आगे जानकारी देते हुए सीओ जयसिंहपुर ने बताया कि थाना क्षेत्र जयसिंहपुर मे विगत दिनों मे हुई लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की दौराने चेकिंग पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भाग रहे अभियुक्तो में नम्बर 1..सुभाष गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी ग्राम लौदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर नम्बर 2.संदीप गौतम पुत्र विजय पाल गौतम निवासी ग्राम लौदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर नम्बर 3.आकाश कुमार गौतम पुत्र रामबरन निवासी ग्राम मदारेपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर को मय घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो नम्बर UP45 V3586 दो अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 2 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ अलवालपर रोड से पास से गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई।

*नाम पता अभियुक्त –*

*1.सुभाष गौतम पुत्र रामजीत गौतम निवासी ग्राम लौदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर*
*2.संदीप गौतम पुत्र विजय पाल गौतम निवासी ग्राम लौदा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर*
*3.आकाश कुमार गौतम पुत्र रामबरन निवासी ग्राम मदारेपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर*

*बरामदगी –*

1.कुल बरामद धन 3680 लूट के रूपये
2.घटना मे प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो नम्बर UP45 V3586
3. दो अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 2 अदद खोखा कारतूस व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. प्र0नि0 श्री प्रेमचन्द सिंह मय हमराह
2. उ0 नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला मय हमराह
3. उ0नि0 श्री हीरालाल यादव मय हमराह
4. उ0नि0 कृष्णचन्द यादव मय हमराह