सुल्तानपुर-आप पार्टी ,सपा, भाजपा व एआईएमआईएम से जिले के कई नामचीन चेहरों ने थामा कांग्रेस का दामन*

0 76

- Advertisement -

*आप सपा भाजपा व एआईएमआईएम से जिले के नामचीन चेहरों ने थामा कांग्रेस का दामन*

*प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने सभी को दिलाई पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस की सदस्यता*

- Advertisement -

सुल्तानपुर कांग्रेस द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता दिलाने हेतु स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने शिरकत की, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में पहुंचते ही भारी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम, समाजवादी पार्टी और भाजपा के कई जिले के कई लोगों ने अपनी पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस का दामन थामा। बताते चलें कि एडवोकेट मिर्जा अकरम बेग खान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुल्तानपुर एआईएमआईएम के साथ सैकड़ो लोगों ने व आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम नायक तिवारी के साथ दर्जनों लोगों ने व समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शादाब खान के साथ दर्ज़नों नौजवानों ने और भाजपा युवा मोर्चा के कूरेभार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह को प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी का गमछा व माला पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। सदस्यता दिलाने के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अच्छा हुआ आप लोग समय रहते ही सतर्क हो गए अन्यथा फिर 5 साल आपको पछताना पड़ता, यह हमारे नेता राहुल गांधी की लोकप्रियता है जो लोगों के दिलों पर राज कर रही है, आज भारी संख्या में विभिन्न दलों के लोगों ने मेरे समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, मुझे आशा है आप सभी लोगों के जुड़ने से कांग्रेस परिवार और मजबूत होगा और हम पूरी ताकत के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में इस तानाशाह सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे। कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोईद अहमद ने सदस्यता लेने वाले सभी लोगों को बधाई दी और मणिपुर हिंसा में वायरल वीडियो पर कहा कि जिस तरह महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड सड़कों पर कराई जा रही है यह देश की सभ्यता संस्कृति को कलंकित करती है। राष्ट्रीय सचिव एवं बंगाल प्रभारी बीपी सिंह ने कहा कि विभिन्न दलों से आए हुए सभी लोगों का पार्टी इस्तकबाल व स्वागत करती है आप लोग जिस भरोसे और विश्वास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है मेरा वादा है कि आप के सम्मान अधिकार को दिलाने के लिए कांग्रेस प्रयासरत रहेगी। कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि कर्नाटक की जीत के बाद दिल्ली में पहुंचने की कांग्रेस की आहट तेज हो गई है जिससे विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से घबरा चुकी है हमारी एकता और अखंडता पर अनेकों सवाल खड़े कर रही हैं। देश की जनता का भाजपा से विश्वास उठ चुका है,इसलिए बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा का मतदाता जाति नहीं देखता सिर्फ अपने सिंबल को करता है उसी तरह आप लोग भी प्रत्याशी जाति ना देखकर पार्टी के सिंबल को वोट करें और कांग्रेस को मजबूत करें। प्रदेश महासचिव व जोनल प्रभारी विवेकानंद पाठक ने कहा कि आज विभिन्न दलों के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली इससे जनपद में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने सभी को बधाई दी। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि आप लोगो ने सपा भाजपा आप और एएमआईएम से त्यागपत्र देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है मैं आप सभी को बधाई देता हूं और हमेशा आप सभी के सम्मान और अधिकार की लड़ाई शासन-प्रशासन से लड़ता रहा रहूंगा, मुझे आशा है कि आप लोग पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ जिले में कांग्रेस को और अधिक मजबूती दिलाएंगे जिससे आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम मजबूती के साथ जीते और केंद्र में राहुल गांधी की नेतृत्व में सरकार बनाएं। प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी अनीस खान मणिपुर हिंसा को लेकर बोले उन्होंने कहा कि मणिपुर लगभग ढाई महीने से हिंसा की आग में जल रहा है और हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे रहते हैं, जिस तरह दो महिलाओं को नग्न अवस्था में सड़कों पर घुमाया गया और उनके साथ यौन शोषण किया गया यह पूरे देश कलंकित करता है। आजादी के बाद से पहली बार ऐसी घटनाएं देखने को मिली है। AIMIM छोड़कर कॉंग्रेस में आने वाले मिर्जा अकरम बेग ने कहा कि समय रहते अगर इस तानाशाह सरकार को उखाड़ के नहीं फेंका गया तो एक दिन हम सब कुछ खो देंगे, उन्होंने कॉंग्रेस की रीति नीति सिद्धांत के अनुरूप पार्टी में रहकर काम करने का भरोसा दिलाया। मिर्जा अकरम बेग के साथ सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का झंडा थामा जिसमें दर्जनों अधिवक्ता भी शामिल रहे, आम आदमी पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम नायक तिवारी व रविकांत तिवारी अपने दर्जनों आप पदाधिकारियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा युवा मोर्चा के कूरेभार मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कांग्रेस ज्वाइन की, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अरबाज खान उर्फ शादाब ने दर्जनों नौजवानों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, अधिवक्ता सत्य प्रकाश पांडे भी अपने साथियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, किसान कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश सिंह, एडवोकेट कमर खान, वरुण मिश्र, फिरोज अहमद, हरीश त्रिपाठी,लक्ष्मीकांत मिश्र, राहुल त्रिपाठी, रणजीत सिंह सलूजा, विनय विक्रम सिंह, कुमारी निकलेश सरोज, विजयपाल, सुब्रत सिंह सनी, नफीस फारुकी, सिराज अहमद भोला, ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला, तेज बहादुर पाठक, सुरेंद्र शुक्ला, ओमप्रकाश सिंह आरबी पांडे, प्रेम भारती, इंतजार अहमद पिंटू, राम कुमारी, मीनू यादव, राजेश तिवारी, योगेश सिंह, इमरान,हौसिला भीम, योगेश पांडे, दिनेश मिश्र,महेश मिश्र, अतिउल्लाह अंसारी, विनय त्रिपाठी, दयाशंकर दुबे धर्मराज मित्र ओम प्रकाश दुबे, आमिर पठान, शाहबाज,पवन मिश्र नन्हे, शक्ति तिवारी, नंदलाल मोर्य, विभु पांडे,राहुल मिश्रा, लालता पाठक, अनवर अंसारी, ममनून आलम,दीपक सोनी, विनय बलुआ,अकबर अली,शीतला साहू, राहुल मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-गौशाला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 300 कांवरियों को दिखाई हरी झंडी।*

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-गौशाला संरक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 300 कांवरियों को दिखाई हरी झंडी।