सुलतानपुर-महिला की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आगे आया मोस्ट कल्याण संस्थान, डीएम को सौंपा ज्ञापन,

0 57

- Advertisement -

*महिला की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आगे आया मोस्ट कल्याण संस्थान* *डीएम को सौंपा ज्ञापन, महाआंदोलन की चेतावनी* सुलतानपुर।दबंगई के बल पर गरीब महिला की जमीन कब्जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।मोस्ट कल्याण संस्थान ने डीएम को ज्ञापन देकर प्रशासन को भूमि से कब्जा हटवाने के लिए सप्ताह भर का समय दिया है। अन्यथा की स्थिति में महा आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के पूरे चोपई का पुरवा (बझना) से जुड़ा हुआ है। गांव निवासिनी पीड़िता शीला पाल पत्नी महेश पाल का आरोप है कि बीते 26 जून को सुबह करीब 06:30 बजे गांव के ही राज बहादुर व जयकृष्ण पुत्रगण रामसुख, अशोक कुमार सुत राज बहादुर, दिलीप राज सुत राजनारायन व रामजगत सुत राम केवल एकराय होकर उनके निकास पैठार और सेहन की जमीन जिस पर प्रार्थिनी व उसके परिवार का पचासों वर्ष से कब्जा व दखल है सीमेंट का पिलर ढालने लगे तथा मना करने पर उक्त लोगों द्वारा प्रार्थिनी को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिए और जबरन अबैध तरीके से पटिया डाल कर कटीला तार लगा लिए तथा आबादी में दर्ज गाटा संख्या-1402 व 1403 में प्रार्थिनी व उसकी बिरादरी के 15 लोगों का घर बना है उक्त भूमि से उक्त लोगों का कोई वास्ता नही है फिर भी उक्त लोगों ने गैंग बनाकर सड़क के खाते में दर्ज गाटा संख्या-2301 व खाद गड्ढा में दर्ज खाता संख्या-1417 पर अवैध कब्जा कर लिए तब से वह न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।
बुधवार को मोस्ट कल्याण संस्थान ने डीएम से मिलकर प्रकरण की जांच कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

*सुलतानपुर-विशेषाधिकार समिति के सभापति व सदस्यगणों द्वारा भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक।*

- Advertisement -

सुलतानपुर-विशेषाधिकार समिति के सभापति व सदस्यगणों द्वारा भ्रमण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक।