सुल्तानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की देखे विस्तृत रिपोर्ट।
सुल्तानपुर- तमंचा व कारतूस सहित शातिर अपराधी गिरफ्तार। बल्दीराय थाना के पारा चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर व कांस्टेबल अमित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के धूनी बाबा मजार चक शिवपुर के पास एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले।युवक ने अपना नाम रवि यादव पुत्र पवन कुमार यादव निवासी चक शिवपुर थाना बल्दीराय बताया।थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए रवि यादव निवासी चक शिवपुर के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए है।पकड़ा गया युवक एक शातिर अपराधी है,जिसके विरुद्ध लूट,छिनौती व मारपीट के कई आपराधिक मामले थाने में दर्ज है।उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की गई हैं।
*प्रेस नोट संख्या-160*
*दिनांक- 11.06.2023*
*जनपद सुलतानपुर*
*पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, श्री सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।*
*थाना बल्दीराय*
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रवि यादव पुत्र पवन कुमार यादव निवासी चकशिवपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के पास नाजायज एक अदद कट्टा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 153/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर बाद विधिक कार्यवाही के पश्चात मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
*अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम* –
1.उ0नि0 चन्द्रशेखर सोनकर प्रभारी चौकी पारा बाजार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
2. का0 अमित कुमार थाना बल्दीराय सुलतानपुर
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना गोसाइगंज से 02, थाना दोस्तपुर से 02, थाना चाँदा से 02, कुल 06 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
*सुल्तानपुर-निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन,तम्बाकू जनित मुख कैंसर की जाॅच एवं सामान्य स्वास्थ्य जाॅच का हुआ परीक्षण।*