सुलतानपुर-मुख्य राजस्व अधिकारी ने दस आरोपियों को किया जिला बदर की कार्यवाही*

0 283

- Advertisement -

*दस लोग हुए जिला बदर,6 माह के लिए जिले से हुए निष्काषित,मुख्य राजस्व अधिकारी ने किया जिला बदर*

सुल्तानपुर-आज जिलाधिकारी के निर्देश में मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने 10 लोगो को जिला बदर कर दिया,जिसमे *बबलू पुत्र मिहीलाल ग्राम राम नगर थाना धनपतगंज,कल्लू उर्फ रोशनलाल पुत्र शितलु हरिजन ग्राम राम नगर थाना धनपतगंज,शिवम यादव पुत्र सतीश यादव ग्राम जज्जजौर थाना धनपतगंज,पिंटू यादव उर्फ प्रमोद यादव पुत्र राम चन्द्र ग्राम बरौला थाना कूरेभार,विशाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह ग्राम बिसावा थाना बल्दीराय,जाहिर खा पुत्र जलील खा ग्राम सरकंडेडीह थाना धंमौर,अनीस पुत्र जलील ग्राम कोटिया थाना कुड़वार,गोलू उर्फ बृजमंगल व आकाश उर्फ कॄष्ण मंगल पुत्र हरिप्रसाद ग्राम बांसी थाना कुड़वार,शिव मंगल पुत्र गंगा प्रसाद ग्राम बांसी थाना कुड़वार* के नाम है शामिल,इन सभी जिले से 6 महीने के लिए किया गया है जिला बदर।

- Advertisement -

*सुलतानपुर-पार्टी के संपर्क अभियान के तहत डाॅ डीएस मिश्र व अरविन्द सिंह राजा से सांसद ने की मुलाकात,उपलब्धियों की किताब व पत्रक दिए।*

सुलतानपुर-पार्टी के संपर्क अभियान के तहत डाॅ डीएस मिश्र व अरविन्द सिंह राजा से सांसद ने की मुलाकात,उपलब्धियों की किताब व पत्रक दिए।*