सुलतानपुर-भामाशाह की जयंती पर व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन*
*व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन*
1— दानवीर सेठ भामाशाह की जयंती 29 जून को जो हम सभी व्यापारी_ व्यापारी दिवस के रूप में आयोजित करते आ रहे हैं, इस दिवस को सरकारी तौर पर जैसे किसान दिवस बाल दिवस शिक्षक दिवस, मजदूर दिवस आदि अनेक वर्गों के सम्मान और योगदान को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए आयोजित किए जाते हैं,उसी भांति *29 जून को केंद्र एवम प्रदेश सरकारों द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए।*
2—29 जून व्यापारी दिवस के अवसर पर देश की राजधानी में तथा सभी प्रदेशों की राजधानियों में तथा प्रत्येक प्रदेश के प्रत्येक जनपद में शासन/प्रशासन स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके सर्वाधिक राजस्व अदा करने वाले करदाताओं तथा अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले *समाजसेवी, उद्यमी,व्यापारियों को सेठ भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया जाए ।*
3—आपसे एवम सभी प्रदेशों के माननीय मुख्यमंत्री गणों से यह भी आग्रह है कि *सभी प्रदेशों की राजधानियों एवं सभी जनपदों में दानवीर सेठ भामाशाह जी के नाम से पार्क, रोड , चौराहा,आदि का नामकरण तथा प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु योजना एवम निर्देश दिए जाने का कष्ट करें*।
हमें पूर्ण विश्वास है कि इसके माध्यम से करोड़ों उद्यमी, व्यापारीयों में उत्साह और सम्मान का सन्देश जायेगा, जिसके कारण वह और अधिक उत्साह से देश _प्रदेशों की आर्थिक उन्नति, व्यापरिक और औद्योगिक विकास में सहायक बनेंगे।
प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के साथ मांग पत्र देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव जिला प्रभारी रमेश अग्रहरि जिला उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह जिला उपाध्यक्ष हरकेश पांडे लंभुआ तहसील महामंत्री नियाज राइम महिला अध्यक्ष पूनम अग्रहरि महामंत्री कंचन गुप्ताकमलेश वर्मा नगर उपाध्यक्ष,माहेश्वरी जायसवाल नगर सचिव,रेखा चौरसिया मीडिया प्रभारी,गीता शर्मा नगर मंत्री,फरहा नाज़ सदस्य रहे।