सुलतानपुर-पुलिस डायरी से जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
*प्रेस नोट संख्या-166*
*दिनांक- 16.06.2023*
*जनपद सुलतानपुर*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय निकट परिवेक्षण में अपराधियो पर अंकुश तथा अपराध पर रोकथाम में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिपेक्ष मे थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 172/2023 धारा 376/323/504 भा0द0वि0 व 5/6 पाक्सो एक्ट व 3(1) द/ 3(1) ध /3(2) v SC/ST Act से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त अंशु शर्मा पुत्र स्व0 कैलाश नि0 ग्राम अनिरूद्धपुर कांपा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को सुबह 10.45 बजे मुखबिर की निशादेही पर प्राथमिक पाठशाला गोपालपुर थाना अखण्डनगर सुलतानपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*नाम पता अभियुक्त* :-
अंशु शर्मा पुत्र स्व0 कैलाश उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम अनिरूद्धपुर कांपा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* :-
1. उ0नि0 मो0 तनवीर खां थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
2. का0 अभिमन्यु कुशवाहा थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
3. का0 ललित कुमार थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 02, थाना बल्दीराय से 02, थाना धम्मौर से 07, थाना लम्भुआ से 02, थाना दोस्तपुर से 05 कुल 18 व्यक्तियों को शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
*सुल्तानपुर-संगोष्ठी में पढ़ा गया शेर “हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती रही,बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा”*