सुलतानपुर- किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर कर संबंधित किसानों को उनकी समस्या के समाधान का निस्तारण से उनको कराए अवगत-जसजीत कौर।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का हुआ आयोजन।*
सुलतानपुर 21 जून/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में माह जून के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित किसानों को किसान हित में संचालित योजनाओं की जानकारी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।, जिसमें मुख्य समस्याएं नहरों में पानी पहुंचाने, अवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित करने, बिजली, नलकूप आदि विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
जिलाधिकारी महोदया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण 10 दिवस के अन्दर करना सुनिश्चित करें एवं संबंधित किसानों को उनकी समस्या के समाधान का निस्तारण से उनको अवगत करा दिया जाय
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, दीपचन्द चौरसिया उप संभागीय कृषि प्रसार सदर सहायक निबन्धक सहकारी समितियॉ सुलतानपुर, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड- 16, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत खण्ड प्रथम, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक, हृदयराम वर्मा, सत्य नरायण तिवारी व जगदीश सिंह, शिवपाल सिंह ऊर्फ गांधी सिंह आदि उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राविधिक शिक्षा का युवाओं से आह्वान। सुबह जल्दी उठकर जीवनशैली में शामिल करें योग।*