सुलतानपुर-आठ जुलाई को आयोजित होगी “विशेष लोक अदालत”
*आठ जुलाई को आयोजित होगी “विशेष लोक अदालत”*
::::::::::::::::::::
(जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर)
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशों के अनुरूप मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादो का निस्तारण सुलह-समझौता व प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है। जिसके निस्तारण के लिए आगामी *”आठ जुलाई”* को न्यायालय मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, सुलतानपुर में एक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसके व्यापक सफलता के लिए पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, सुलतानपुर के विश्राम कक्ष में अगले माह 16 जून, 21 जून, 26 जून, एक जुलाई व छह जुलाई को अपरहन डेढ़ बजे से प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गयी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव अभिषेक सिन्हा द्वारा अपील की गई है कि प्री-ट्रायल बैठकों तथा आठ जुलाई को आयोजित “विशेष लोक अदालत” में अधिक से अधिक संख्या में अपने मुकदमों को सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण करायें और विशेष लोक अदालत का लाभ लें।
*सुलतानपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई आयोजित।