सुलतानपुर/अमेठी। आठ वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाने के दोषी आरोपी की सजा पर स्पेशल जज की अदालत का फैसला आज
*सुलतानपुर/अमेठी। आठ वर्षीय मासूम को हवस का शिकार बनाने के दोषी गनेश सरोज की सजा पर स्पेशल जज एकता वर्मा की अदालत का फैसला आज,दोषी को मिल सकता है कठोर दण्ड*
*स्पेशल जज पाक्सो एक्ट एकता वर्मा की अदालत ने बीते मंगलवार को मासूम से दुष्कर्म के दोषी गनेश सरोज को ठहराया था दोषी,सजा के लिए मुक़र्रर है आज की तारीख*
*करीब पांच साल पहले गांव स्थित दुकान से सामान लेकर वापस लौट रही आठ वर्षीय मासूम को रास्ते मे रोककर चाकू से डराकर गनेश सरोज ने दुष्कर्म की वारदात को दिया था अंजाम,किसी तरह घर पहुँची मासूम ने अपने नाना के घरवालों से बताई थी आप बीती,नाना के यहां ही रहती थी पीड़िता,मासूम पीड़िता के नाना ने मुसाफिरखाना थाने में नौ जुलाई 2018 को अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर*
*हवस का शिकार बनी मासूम की हालत हो गई थी नाजुक,अंतरांगो में आई थी गम्भीर चोटें,मेडिकल कालेज लखनऊ इलाज के लिए किया गया था रेफर,काफी इलाज के बाद किसी तरह से बच सकी थी मासूम की जान*
*पीड़िता के जरिये घटना स्थल के पास स्थित बताई गई ट्यूबबेल व वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के हुलिए से गनेश सरोज की तफ्तीश के दौरान हो सकी थी पहचान,अन्य साक्ष्य भी गनेश के खिलाफ होने के चलते हुई थी आरोपो की पुष्टि,उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर गनेश को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल,अपराध की गम्भीरता की वजह से केस में नहीं मिल सकी गनेश को बेल और पूरा हो गया ट्रायल*
*स्पेशल जज एकता वर्मा की अदालत में चला मामले का ट्रायल,बचाव पक्ष ने मजदूरी के लेन-देन के विवाद की वजह से केस में फर्जी तरीके से फंसाने की बात को बनाया था आधार,वहीं अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक यादवेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी मेहनत कर अपने साक्ष्यों व तर्को को पेश कर जोड़ दी घटना की कड़ी से कड़ी,अभियोजन पक्ष ने गनेश सरोज को ही असल दोषी बताते हुए कोर्ट से की है कड़े दण्ड की मांग,उभय पक्षो को सुनने के पश्चात कोर्ट ने एक दिन पूर्व गनेश सरोज को मामले में किया है दोषी करार,दोषी की सजा पर आज आने वाले फैसले का सबको है इंतजार*